Advertisement

नियोजित शिक्षकों की मृत्यु पर चार लाख मुआवजा की मांग

सीतामढ़ी : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पंचायत शिक्षकों के सेवाकाल के दौरान मौत के बाद उनके परिजनों को चार लाख मुआवजा देने के लिए शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया गया।

जिला महासचिव शशिरंजन सुमन ने कहा कि शिक्षा विभाग के संकल्प में यह प्रावधान उल्लेखित किया गया है कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय संस्थानों के द्वारा नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयध्यक्षों की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उनके आश्रित को एकमुश्त चार लाख अनुग्रह अनुदान दी जाएगी। इसके बावजूद कई नियोजन इकाई इससे अवगत नहीं है।

उन्होंने शिक्षा विभाग के संकल्प का हवाला देते हुए शिक्षा अधिकारियों को इस आशय से संबंधित संकल्प की छाया प्रति सभी नियोजन इकाई को उपलब्ध कराने का आग्रह किया। ताकि संबंधित नियोजन इकाई आवश्यकता पड़ने निर्णय ले सके। संघ की ओर से पवन कुमार व शशिरंजन सुमन ने डीइओ को इस आशय के संकल्प पत्र की प्रति उपलब्ध कराते हुए सभी नियोजन इकाई को इस आशय का निर्देश निर्गत करने का आग्रह किया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates