29 नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने दर्ज कराया मामला हाजीपुर : शिक्षक नियोजन से संबंधित अभिलेख निगरानी विभाग को उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में जिले की 29 नियोजन इकाइयों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक आशा ठाकुर को भेजे गये एक पत्र में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसुरी ने नियोजन इकाइयों के विरुद्ध दर्ज कराये गये प्राथमिकी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है.
क्या है मामला : महनार के सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत पंडित द्वारा उच्च न्यायालय में दर्ज करायी गयी जनहित याचिका में बिहार की विभिन्न नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता का मामला उठाया गया था. उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद पूरे बिहार के शिक्षक नियोजन की निगरानी जांच कराने का आदेश दिया था. आदेश के बाद निगरानी विभाग ने नियोजन इकाइयों से नियोजन से संबंधित अभिलेखों की मांग की थी. इसके साथ ही नियोजित फर्जी शिक्षकों को स्वेच्छा से त्यागपत्र देकर हट जाने का भी सरकार की ओर से अवसर दिया गया था.
क्या हुआ : निगरानी के आदेश के आलोक में विभिन्न नियोजन इकाइयों ने विभाग को नियोजन से संबंधित अभिलेख सौंपे थे. अभिलेखों की जांच के क्रम में जिले के चार शिक्षकों का नियोजन फर्जी पाये जाने पर निगरानी विभाग ने उनके नियोजन को रद्द करते हुए उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
इस क्रम में जिले की ढाई दर्जन नियोजन इकाइयों ने विभाग को अपना अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया था. तब निगरानी ने वैसी नियोजन इकाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने नियोजन इकाइयों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC