Advertisement

उर्दू व बांग्ला पास टीइटी अभ्यर्थियों का आमरण अनशन शुरू

किशनगंज: उर्दू व बांग्ला शिक्षक नियोजन में जिला को उर्दू विषय में कम रिक्तियां दी गई। जिस बाबत उर्दू व बांग्ला पास टीइटी अभ्यर्थियों को नियोजन में शामिल नहीं किया गया। यह बातें गुरुवार को उर्दू व बांग्ला पास टीइटी अभ्यर्थी संघ के प्रदेश प्रवक्ता स्माइले नवी ने आमरण अनशन पर बैठने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि डायस रिपोर्ट के अनुसार जिला में 3944 उर्दू शिक्षकों के पद सृजित हैं।
इनमें से 1892 उर्दू के शिक्षक कार्यरत हैं। अब भी उर्दू विषय में 2,052 पद रिक्त हैं। लेकिन उर्दू व बांग्ला शिक्षक नियोजन में केवल 529 रिक्तियां ही दी गई। बोले, 900 से ज्यादा उर्दू व बांग्ला पास टीइटी अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। नवी ने कहा कि इससे पूर्व 13 जनवरी को भी उर्दू व बांग्ला पास टीइटी अभ्यर्थियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था। उस समय अभ्यर्थियों को सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी के समक्ष डीइओ ने नियोजन प्रक्रिया में उर्दू व बांग्ला विषय में रिक्तियां पद बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रयास नही किया गया। जब तक उर्दू व बांग्ला विषय में रिक्तियां नही बढ़ाई जाएगी। उस समय तक टीइटी अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से अफसर अली, मो. इकबाल, मो. इम्तियाज और शम्स परवेज सहित सैकड़ों टीइटी पास अभ्यर्थी मौजूद थे। आमरण अनशन पर बैठने से पूर्व अभ्यर्थियों ने नगर में जुलूस निकाल कर आक्रोश का इजहार किया।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates