Advertisement

नहीं उपलब्ध कराए गए 4643 प्रारंभिक शिक्षकों के फोल्डर

मोतिहारी । जिले में कुल नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों में से 4643 शिक्षकों की फोल्डर फाइल नहीं उपलब्ध कराई गई है। फोल्डर फाइल उपलब्ध कराने को अंतिम डेडलाइन खत्म होने के बाद लापरवाह नियोजन इकाईयों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे नियोजन इकाईयों की सूची शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है।
फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने वाले नियोजन इकाइयों पर एक से दो दिनों के अंदर प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। डीपीओ स्थापना नारद दिवेदी ने बुधवार को बताया कि 241 पंचायत नियोजन इकाइयों से फोल्डर प्राप्त होना शेष रह गया है। जबकि दो नगर पंचायत व पांच प्रखंड नियोजन इकाइयों ने भी वांछित फोल्डर फाइल उपलब्ध नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि लापरवाह नियोजन इकाईयों पर अब प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके लिए संबंधित प्रखंडों के बीइओ को निर्देशित कर दिया गया है। प्राथमिकी की प्रक्रिया भी विभिन्न प्रखंडों में जारी है। जिन नियोजन इकाइयों ने फोल्डर फाइल उपलब्ध नहीं कराया है उसको लेकर कई प्रखंड में बीइओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें म हसी नगर पंचायत, कोटवा में सात पंचायत सचिवों पर, छौड़ादानों में पांच पंचायत नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।
=======
नियोजन इकाइयों का हाल
- केसरिया नगर पंचायत में कुल नियोजित 41 शिक्षकों में एक भी फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया गया है। मेहसी नगर पंचायत में 115 शिक्षकों में पांच शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध कराया गया है। जबकि 110 फोल्डर उपलब्ध नहीं कराने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। रक्सौल नगर परिषद में 130 में से 128 शिक्षकों का उपलब्ध करा दिया गया है। चिरैया प्रखंड में 177 शिक्षकों में से 174 शिक्षकों का उपलब्ध कराया गया है। हरसिद्धि प्रखंड में 134 में 108 उपलब्ध कराया गया। संबंधित प्रखंड क्षेत्र में 26 शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया गया है। संग्रामपुर प्रखंड में 118 में 46 उपलब्ध, घोड़ासहन प्रखंड में 167 में 166 उपलब्ध, बनकटवा प्रखंड में कुल संख्या में 90 फोल्डर उपलब्ध करा दिया गया है। ढाका प्रखंड के गवन्द्री नियोजन इकाई में 44 में 43 उपलब्ध, बड़हरवा सिवन में कुल 32 में जीरो, झौआराम में 38 में 36 उपलब्ध, खरूआ चैनपुर 45 में 44 उपलब्ध, भगवानपुर में 24 में 19 उपलब्ध, करसहिया में 35 में 33 उपलब्ध, फुलवरिया में 30 में 27 उपलब्ध, बड़हरवा लखनसेन में 25 में 19 उपलब्ध, गहई में कुल 34 उपलब्ध, भंडार में 25 में 24 उपलब्ध, तेलहारा कला में 42 में 38 उपलब्ध, दलपत विशुनपुर में 23 में 22 उपलब्ध, चंदनबारा में कुल 12 उपलब्ध, जमुआ में कुल 18 उपलब्ध, बलुआ गुआबारी में कुल 21 उपलब्ध।
कल्याणपुर- बांसघाट में कुल 37 उपलब्ध, पकड़ीदीक्षित में कुल 41 उपलब्ध, दिलावरपुर में 25 में 20 उपलब्ध, राजपुर में 42 में 27 उपलब्ध, गरीबा में 45 में जीरो, कोयला बेलवा में 37 में 31 उपलब्ध, सिसवा शोभ में 31 में 25 उपलब्ध, मेदन सिरिसिया में 31 में 23 उपलब्ध, भुवन छपरा में 27 में जीरो, वृंदावन में 29 में 24, गवन्द्रा दक्षिण में 23 में जीरो, शंभुचक में 29 में 25, कल्याणपुर में 29 में जीरो, बखरी में 29 में 26, गवन्द्रा उत्तरी में 26 में जीरो, परसौनी वाजिद में 43 में 39, शीतलपुर में 41 में 40, पटना में 16 में 12, दरमाहां में 28 में 08, मणिछपरा में 19 में 08, सिसवा खरार में 36 में 04, पीपराखेम में 27 में जीरो, रघुनाथपुर में 20 में 18 उपलब्ध।

रक्सौल- पलनवा जगधर में 39 में 32, पुरंदरा में 47 में 41, भेलाही में 37 में 30, लक्ष्मीपुर लक्ष्मणवा में 42 में 39, पनटोका 47 में 39, परसौना तपसी में 29 में 27, हरनाही में 31 में 28, हरदिया में 34 में 31, कौड़िहार में 34 में 29, जोकियारी में 32 में 25, लौकरिया में 27 में 26, सिसवा में 25 में 23, नोनयाडीह में 26 में 21 उपलब्ध।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates