Advertisement

69 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्तिपत्र

जहानाबाद, नगर : जिले में उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए आर्दश मध्य विद्यालय उंटा में कैंप लगाया गया . कैंप में नगर पर्षद जहानाबाद , नगर पंचायत, मखदुमपुर  के साथ ही सभी प्रखंड नियोजन इकाइयों के तहत उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन किया गया. शिक्षकों के नियोजन के लिए रिक्त पदों से दस गुणा अधिक अभ्यर्थियों को कैंप में बुलाया गया था. दो बजे तक आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.
 
जिले के दो नियोजन इकाइयां नगर पंचायत, मखदुमपुर तथा मोदनगंज की रिक्त पदों के लिए एक भी अभ्यर्थी कैंप में नहीं आये. प्रखंड नियोजन इकाई के तहत चयनित अभ्यर्थियों के बीच प्रखंड प्रमुख, बीडीओ तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. जिले में नगर पर्षद तथा प्रखंड नियोजन इकाई के तहत 165 रिक्त पदों के लिए कैंप लगाया गया था . कैंप में अहले सुबह से ही अभ्यर्थी जुटने लगे थे. कैंप में शामिल होने के लिए रिक्त पदों से दस गुणा अभ्यर्थी को कोटीवार बुलाया गया था, जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी कैंप में शामिल हुए.
 
अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद 69 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्तिपत्र का वितरण किया गया. हालाकि, नगर परिषद नियोजन इकाई के तहत चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार को नियुक्तिपत्र बांटा जायेगा. नप के कार्यपालक पदाधिकारी के नही रहने के कारण चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्तिपत्र नही बांटा जा सका. उर्दू शिक्षकों के नियोजन को लेकर सुबह से ही शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी तथा नियोजन इकाई से जुड़े अधिकारी कैंप स्थल पर मौजुद थे . मंगलवार को पंचायत नियोजन इकाई के तहत रिक्त पदों के लिए नियोजित किया जायेगा़ 
 

पांच सेवानिवृत्त कर्मियों की बहाली का निर्णय  : सेवानिवृत्त कर्मियों का संविदा पर बहाली को लेकर डीएम मनोज कुमार  सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 17 मामलों पर विचार -विमर्श  के बाद पांच कर्मियों को संविदा पर बहाली का निर्णय लिया गया. वहीं  स्वास्थ्य विभाग तथा वाणिज्य कर विभाग से संबंधित मामलों के संबंध में  संबंधित विभाग से मार्गदर्शन मांगने का निर्देश दिया गया . जिन सेवानिवृत  कर्मियों को संविदा पर बहाल करने का निर्णय लिया गया उनमें मोतीलाल ,  दुखहरण पासवान , रामसेवक चौधरी , अर्जून प्रसाद तथा मोमताउदीन शामिल हैं .  बैठक मे उपविकास आयुक्त , अपर समाहर्ता ,स्थापना उपसमाहर्ता आदि शामिल थे .
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates