Advertisement

नियोजन इकाइयों ने नहीं जमा किये 450 फोल्डर

गोपालगंज : 234 पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षक नियोजन से संबंधित जमा किये गये फोल्डरों में अब तक 450 फोल्डर जमा नहीं किये गये हैं. विभाग द्वारा निर्देश   के बावजूद  भी शिक्षक नियोजन  इकाइयां फोल्डरों को जमा करने में काफी  शिथिलता बरत रही है.

जमा हुए फोल्डरों की हो रही जांच : पंचायत शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा जमा किये गये फोल्डरों की जांच डीपीओ स्थापना संजय कुमार तथा पीओ स्थापना कपिलदेव तिवारी द्वारा सघनता से की जा रही है. विदित हो कि उच्च तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों के फोल्डर पूर्व में ही निगरानी विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है. इसकी जांच भी अब  अंतिम चरण में है.
 
फर्जी शिक्षकों में हड़कंप : वैसे फर्जी शिक्षक जो अभी भी किसी न किसी तरह कार्य में हैं, उनमें हड़कंप  मचा है. वे इसको लेकर जहां परेशान हैं, वहीं वे किसी तरह इसमें सफल होने को लेकर जुगाड़ का प्रयास कर रहे हैं.
 
क्या कहते हैं अधिकारी 
 
कई बार निर्देश देने के बावजूद भी कई पंचायत शिक्षक  नियोजन इकाइयों द्वारा अब तक शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डरों को जमा नहीं किया गया है. उन्हें पुन: निर्देश दिया जा रहा है कि वे हर हाल में शेष फोल्डरों को 13 फरवरी  तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे. ऐसा नहीं किये जाने पर संबंधित शिक्षक नियोजन इकाइयों के कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जांच कर लिये गये फोल्डरों को शीघ्र ही निगरानी की टीम को उपलब्ध करा दिया जायेगा.संजय कुमार, डीपीओ स्थापना
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates