Advertisement

रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।। अधिक से अधिक शेयर करें

प्रदेश के तमाम शिक्षकों के नाम सन्देश।।
सर्वप्रथम नमस्कार गुरुजनों ।
पिछले कुछ समय से फेसबुक पर सक्रीय शिक्षकों के बीच में बिहार की राजनीति के संदर्भ में जो भूचाल मचा हुआ है और जैसी ओछी भाषा और शब्दों के बाण चल रहे हैं । यह सबकुछ काफी निंदनीय है ।
कम से कम शिक्षक समाज में ऐसा नही होना चाहिए ।हम क्यों भूल जाते हैं कि संघर्ष ही हमारी नियति है ।हर छोटे बड़े काम के लिए हमें लड़ना पड़ता है ।लड़ाई हमारी सरकार से है ।चाहे वो jdu हो या राजद हो या बीजेपी हो ।शिक्षक समाज में हैं तो जातिगत प्रेम को किनारे रखिये और शिक्षक जाति वाली भावना को बाहर निकालना होगा ।
कुछ बहरूपिये जिनका मकसद सामाजिक एकता को विखण्डित करना ही है । कुछ मुस्लिम हिन्दू के नाम से id बना रखा है और कुछ हिन्दू भी मुस्लिम के नाम से फेसबुक पर है ।ऐसे बहरूपिया के पोस्ट पर हम शिक्षक भी उलझ जाते है एक दूसरे से ।मैं पूछता हूँ कि क्या यह शोभनीय है ??
मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि नितीश कुमार ने नियोजित को भी 30 प्रकारों में विभक्त कर हमारी एकता को खण्डित कर दिया है ।बीजेपी की सरकार बनती तो भी हमे संघर्ष करना था अपनी समस्याओं से और अब नितीश लालू की सरकार है तब भी हमें वेतन से लेकर सेवा शर्त के लिए सरकार से लड़ाई करनी होगी ।
आज दीपावली और छठ जैसे पर्व में भी बिहार के 90 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है । जगह2 लूट खसोट और अराजकता का माहौल है ऐसे में भूखे पेट किसी राजनीतिक दल के लिए एक दूसरे के प्रति द्वेषभाव पैदा करना हम शिक्षकों को शोभा नही देता है ।
समसामयिक घटनाक्रम पर संयमित भाषा में अपने विचार रखें तथा अपनी लेखन क्षमता का सदुपयोग शिक्षा एवं शिक्षक हित में करते रहें ।आपलोगों से करबद्ध विनती है कि जो एकता आंदोलन काल में दिखी और जितने लोग एक दूसरे से जुड़े उन्हें बिखरने न दें क्योंकि हमारे विपक्ष में हमेशा तत्कालीन सरकार ही होगी ।हमारी चट्टानी एकता ही इस भ्रष्ट विभाग और सरकार से संघर्ष में ब्रम्हास्त्र है ।
शिक्षक एकता जिंदाबाद ।
आप सबका मित्र
आचार्य रवि मुशहरी मुज

इस सन्देश को अधिक से अधिक शेयर करें ।
धन्यवाद ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates