Advertisement

फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की बढ़ गयी मुश्किलें

सारण । जिले में फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी है। वेतनमान देने के क्रम में शिक्षकों की डिग्री जांच की जा रही है। जांच के दौरान माध्यमिक एवं प्लस-टू में 16 शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयीं है। जिनसे पूर्व में शोकाज पूछा गया था।
अभी जांच के दौरान प्लस टू के चार शिक्षकों की डिग्री फर्जी पायी गयी है। उनसे डीपीओ स्थापना ललित नारायण रजक ने शोकाज पूछा है।
जारी शोकाज में एक सप्ताह के अंदर जवाब देने को कहा गया है। इन शिक्षकों के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी गयी है।
इनसेट
इन शिक्षकों पर हुआ शोकाज
-महेश ठाकुर-वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा
-नीलू कुमारी-वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा
-सशांक शेखर राम-राजकीय प्रोजेक्ट विद्यालय हरपुर कराह
-उमा पाण्डेय-राजकीय प्रोजेक्ट विद्यालय हरपुर कराह

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates