Random-Post

पूर्ण वेतनमान मिलने तक सरकार को धन्यवाद नहीं : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। नियोजित शिक्षकों को सरकार ने जो वेतनमान दिया है वे लोग उसका स्वागत करते हैं। किन्तु जब तक हमें पूर्णरूप से वेतनमान नहीं मिल जाता हम सरकार को धन्यवाद नहीं दे सकते। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर वज्रवासी ने पातेपुर हाईसकूल परिसर में संघ एवं घटक संघ के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही।
ब्रजवासी ने कहा कि हमें जो कुछ मिला है वह किसी का देन नहीं। बल्कि अपने संघर्ष के लड़ाई के फलस्वरूप मिला है। अभी तक हम शिक्षक जो बीच मझधार में थे उसे किनारा मिला है। आने वाले समय में अपनी मंजिल को अवश्य प्राप्त करेंगे। आप सभी शिक्षक पूर्व की भांति संघर्ष में साथ देते रहें।

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ प्रखंड अध्यक्ष चुन्नी लाल पंकज की अध्यक्षता व संचालन में आयोजित सम्मान समारोह को प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, पटना ट्रे¨नग कालेज के प्राचार्य डा. खगेन्द्र कुमार, टीचर एजुकेशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजीव प्राचार्य, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ विधानचंद्र भारती, जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष जीतन सहनी, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष पवन सहनी, दरभंगा के जिलाध्यक्ष इंतेकाम रजा, प्रखंड महासचिव अर¨वद कुमार, कोषाध्यक्ष संपत कुमार, मो. मनौव्वल अली, मो. अमीनुद्दीन, विक्रम चौधरी, अजय पासवान, लखेन्द्र राय आदि ने संबोधित किया। 

जिला एवं प्रदेश से आये संघ के नेताओं को प्रखंड इंकाई की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

Recent Articles