मधुबनी। जिला परिषद माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियोजन के लिए बुधवार को जिला परिषद के नव निर्मित भवन में शिक्षक नियोजन शिविर लगाया गया। इस शिविर में शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। पुलिस पदाधिकारी, पुलिस के जवान व कमांडों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था। शिविर में अभ्यर्थियों के काउंसि¨लग के लिए विषयवार काउंटर की भी व्यवस्था की गई थी। उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार दिन भर इस शिविर में उपस्थित रहकर पारदर्शी तरीके से नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने में जुटे रहे।
शिविर में संपूर्ण नियोजन प्रक्रिया तथा नियोजन पत्र वितरण कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई गई। नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला परिषद के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार गोईत, प्रभारी सहायक पवन कुमार, डा. देवानंद मिश्र, मुंतजीर अंसारी, राज नारायण झा, विजय कुमार दास, रामानंद बनैता, प्रतिनियुक्त शिक्षक हीरा प्रसाद ¨सह, अर¨वद कुमार यादव, राधेश्याम ठाकुर आदि पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। बाद में जिला परिषद अध्यक्ष नसीमा खातून तथा उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार ने नव नियुक्त 59 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया। इसमें जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 21 तथा जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 38 शामिल है। नियोजन पत्र वितरण के समय जिला पार्षद शिव शंकर यादव समेत, जिप के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार गोइत, प्रभारी सहायक पवन कुमार समेत उक्त कर्मी भी मौजूद थे। नियोजन पत्र में ही उन विद्यालयों के नामों का भी उल्लेख कर दिया था जिस विद्यालय में उन्हें योगदान देना है। इस प्रकार शिविर में ही नव नियुक्त जिप माध्यमिक तथा जिप उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित कर दिया गया।
शिविर में संपूर्ण नियोजन प्रक्रिया तथा नियोजन पत्र वितरण कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई गई। नियोजन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला परिषद के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार गोईत, प्रभारी सहायक पवन कुमार, डा. देवानंद मिश्र, मुंतजीर अंसारी, राज नारायण झा, विजय कुमार दास, रामानंद बनैता, प्रतिनियुक्त शिक्षक हीरा प्रसाद ¨सह, अर¨वद कुमार यादव, राधेश्याम ठाकुर आदि पूरी मुस्तैदी से जुटे रहे। बाद में जिला परिषद अध्यक्ष नसीमा खातून तथा उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार ने नव नियुक्त 59 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया। इसमें जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 21 तथा जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों की संख्या 38 शामिल है। नियोजन पत्र वितरण के समय जिला पार्षद शिव शंकर यादव समेत, जिप के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार गोइत, प्रभारी सहायक पवन कुमार समेत उक्त कर्मी भी मौजूद थे। नियोजन पत्र में ही उन विद्यालयों के नामों का भी उल्लेख कर दिया था जिस विद्यालय में उन्हें योगदान देना है। इस प्रकार शिविर में ही नव नियुक्त जिप माध्यमिक तथा जिप उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को विद्यालय भी आवंटित कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न विषयों में 685 पद रिक्त थे। लेकिन महज 21 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए, जिन्हें नियोजन पत्र दे दिया गया। जिप उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया में हिन्दी व लेखाशास्त्र विषयों में 5-5, अंग्रेजी व रसायन शास्त्र विषयों में दो-दो, गृह विज्ञान में 6 तथा राजनीति शास्त्र में एक अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि अभ्यर्थी के अनुपस्थित रहने के कारण मैथिली में 55, हिन्दी में 33, अंग्रेजी में 131, गणित में 43, रसायन शास्त्र में 49, समाजशास्त्र में 55, वनस्पति शास्त्र में तीन, भौतिकी में 46, जंतु विज्ञान में एक, गृह विज्ञान में 42, भूगोल में 28, इंटरप्रेणरशिप में 50, लेखाशास्त्र में 8, मनोविज्ञान में 116 तथा राजनीति शास्त्र में 4 पद अभी भी रिक्त रह गए हैं।इसी प्रकार जिप माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत गणित में 11, विज्ञान में 6, हिन्दी में दो, अंग्रेजी में तीन, उर्दू में दो, मैथिली में एक, संस्कृत में एक तथा सामाजिक विज्ञान में 12 शिक्षकों का ही नियोजन किया गया। जिप माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न विषयों में कुल 160 पद रिक्त थे। जबकि विभिन्न विषयों में महज 38 शिक्षकों का ही नियोजन हो पाया। इस प्रकार विभिन्न विषयों में अभी भी जिप माध्यमिक शिक्षकों के 122 पद रिक्त रह गए हैं।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details