Random-Post

नियोजन प्रक्रिया की रूपरेखा : 530 पदों पर होगा शिक्षकों का होगा नियोजन

कटिहार : जिले में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खाली पड़े शिक्षक पद पर बहाली के लिए नियोजन प्रक्रिया शनिवार से प्रारंभ कर दी है. पांचवा माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2016 के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने नियोजन इकाई को नियोजन प्रक्रिया के लिए दिशा निर्देश दिया है.

बिहार नगर निकाय माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक(नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली 2016 तथा बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षा(नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली 2016 के तहत माध्यमिक शिक्षा के निदेशक के द्वारा निर्धारित समयसीमा के द्वारा नियोजन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. सोमवार से नियोजन को लेकर अभ्यर्थी से आवेदन लिए जायेंगे. अभ्यर्थी 26 जुलाई तक आवेदन दे सकते हैं. स्थानीय जिला शिक्षा विभाग ने विषयवार रिक्ति भी सार्वजनिक कर दिया है. हालांकि स्थानीय शिक्षा विभाग के अनुसार, रिक्ति में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
मावि में 248 शिक्षकों के पद भरे जायेंगे : इसी तरह माध्यमिक विद्यालयों में भी 248 रिक्त शिक्षक पद पर इस शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत बहाली होगी. माध्यमिक विद्यालयों में जिन विषयों के पद रिक्त हैं. उनमें हिंदी के 57, अंगरेजी के 60, विज्ञान के 42, गणित के 41, सामाजिक विज्ञान के 05, उर्दू के 11 व संस्कृत के 12 पद शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक में जिला परिषद में 240, नगर निगम कटिहार में 24 व नगर पंचायत मनिहारी में 18 पद पर नियोजन होना है. वहीं माध्यमिक विद्यालय के लिए जिला परिषद में 226, नगर निगम कटिहार में 19 व नगर पंचायत मनिहारी में 03 शिक्षकों का नियोजन होना है. विभागीय सूत्रों के अनुसार रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है.
कहते हैं डीपीओ
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विद्यासागर सिंह ने बताया कि पांचवा माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया विभागीय निर्देश के आलोक में शुरू कर दिया गया है. सभी नियोजन इकाई को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा के तहत नियोजन प्रक्रिया शुरू करें. सोमवार से अभ्यर्थियों से रिक्ति के विरुद्ध आवेदन लिए जायेंगे. निर्धारित 26 जुलाई तक अभ्यर्थी नियोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
282 शिक्षकों का होगा नियोजन
अब तक की रिक्ति के अनुसार, जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 282 शिक्षक के पद खाली हैं. इनके विरूद्ध नियोजन किया जाना है. हालांकि डीपीओ स्थापना की मानें, तो इस रिक्ति में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. 31 दिसंबर, 2013 से 31 दिसंबर 2015 तक विभिन्न कारणों से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की रिक्ति पद का डाटा अभी प्राप्त नहीं हुआ है. सभी विद्यालय प्रधान को अल्टीमेट किया गया है कि वह दो दिन के भीतर डाटा उपलब्ध करायें, ताकि मौजूदा रिक्ति में उसे जोड़ा जा सके. अब तक के रिक्ति के अनुसार, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हिंदी के 31, अंगरेजी के 25, भौतिकी के 19, रसायन शास्त्र के 22, गणित के 24, जीव विज्ञान के 02, वनस्पति विज्ञान के 03, भूगोल के 17, मनोविज्ञान के 24, समाजशास्त्र के 28, दर्शनशास्त्र के 02, अर्थशास्त्र के 01, गृह विज्ञान के 15, संगीत के 32, एकांउटेंसी के 06, उर्दू के 03, बंगला के 03 आदि विषय में शिक्षकों के खाली पद के विरूद्ध नियोजन किया जायेगा. इस के अतिरिक्त भी कुछ अन्य विषय में रिक्ति है, जिनके विरुद्ध इस शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी.
नियोजन प्रक्रिया की रूपरेखा
आवेदन लेने की तिथि   27 जून से 26 जुलाई
मेधा सूची की तैयारी   27 जुलाई से 06 अगस्त
मेधा सूची का नियोजन इकाई से अनुमोदन 10 अगस्त तक
मेधा सूची का प्रकाशन   16 अगस्त तक
मेधा सूची पर आपत्ति   17 अगस्त से 02 सितंबर तक
आपत्तियों का निराकरण   09 सितंबर तक
मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन  13 सितंबर तक
मेधा सूची के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच 15-19 सितंबर तक
जिला परिषद व शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन 22 सितंबर
नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण  23 सितंबर

कॉउसेलिंग के बाद नियोजन पत्र निर्गत करना  26 सितंबर
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles