Random-Post

BPSC TRE 3 Result: टीजीटी और पीजीटी को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब तक आएंगे नतीजे?

 BPSC TRE 3 Recruitment, BPSC TRE 3 Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग के टीआरई 3 के तहत होने वाली टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT) भर्तियों के नतीजे दिसंबर के दूसरे सप्‍ताह तक जारी होने की उम्‍मीद है.

बता दें कि इसके तहत टीजीटी (Trained Graduate Teacher) और पीजीटी (Post Graduate Teacher)की भर्तियां होनी हैं. हाल ही में शिक्षा विभाग ने जिलों से सभी आवश्‍यक जानकारियां मांगी थी, जिसके बाद अब टीजीटी का रोस्टर बीपीएससी की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को भेजा गया है.

जिसके बाद से रिजल्‍ट जल्‍द ही जारी होने के कयास लगाए जा रहे हैं. रोस्टर मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग अब रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है. वहीं पीजीटी का रोस्टर भी जल्द GAD से भेजा जाएगा जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर तक बिहार लोक सेवा आयोग को रोस्‍टर मिल सकता है, जिसके बाद पीजीटी के नतीजे भी 12 दिसंबर तक जारी सकते हैं. रोस्टर मिलने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग 50 प्रतिशत आरक्षण के आधार पर रिजल्‍ट तैयार कर रहा है.

बढ़ गईं 1230 सीटें

रोस्‍टर भेजे जाने के बाद अब टीजीटी का रिजल्ट दस दिसंबर से पहले जारी होने की उम्‍मीद है. बताया जा रहा है कि 5 या 6 दिसंबर तक बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर रोस्टर प्रकाशित हो जाएगा. टीजीटी में विज्ञापन की तुलना में सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है. अब टीजीटी के सीटों की संख्या 18367 से बढ़कर 19597 हो गई है. कुल 1230 सीटें बढ़ने के बाद अभ्यर्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Recent Articles