Random-Post

बिहार में शिक्षकों की बहार, नीतीश सरकार ने किया बंपर छुट्टी का ऐलान, ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी आया अपडेट

 बिहार सरकार की ओर से चुनावी साल में शिक्षकों की छुट्टी के साथ स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कड़ी में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के एस सिद्धार्थ ने बुधवार को कई बड़ी घोषणाएं की है.

इनमें कई अहम घोषणा भी शामिल हैं जिसकी मांग स्कूली शिक्षक लंबे समय से करते आ रहे थे. स्कूल का कैलेंडर जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग जुड़ी अहम जानकारी भी दी और फर्जी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई का निर्देश भी जारी किया. 

स्कूल का कैलेंडर जारी करते हुए एस सिद्धार्थ ने कहा कि जो भी शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी के लिए आवेदन देंगे हमारी पूरी कोशिश होगी कि उनको हम उनके नजदीकी स्कूल में उनकी पोस्टिंग कर सके. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के वेतन कटौती किए जाने पर कहा कि जिन लोगों को यह शिकायत है. हम लोग एक अथॉरिटी बनाने जा रहे हैं. वह अथॉरिटी उनकी शिकायतों को सुनेगा और उस अथॉरिटी के आदेश पर शिक्षा विभाग अमल करेगा. इसीलिए किसी शिक्षक को घबराने की जरूरत नहीं है. 

Recent Articles