छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण की बैठक संघ भवन में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष, विनोद कुमार यादव, संचालन, जिला सचिव, विद्यासागर विद्यार्थी ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर, शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन नीति मे आवश्यक संशोधन के लिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रस्ताव राज्य संघ को भेजा गया। यह भी निर्णय लिया गया कि, सरकार द्वारा नियमावली में आवश्यक संशोधन नहीं करने की स्थिति में सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ उच्च न्यायालय के शरण में जाएगा। कहा गया कि शिक्षक स्थानान्तरण नीति पूर्णतः दोषपूर्ण , अव्यवहारिक,एवं असंवैधानिक है, हर स्तर पर इसका विरोध किया जायेगा। प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी सह संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग में सामंजस्य का घोर अभाव है, जिसका खामियाजा शिक्षा व्यवस्था,शिक्षक एवं छात्रों को भुगतना पड़ रहा हैं। मूल्यांकन पारिषद सचिव रमेश लाल साह ने कहा कि शिक्षा विभाग पर सरकार का कोई नियंत्रण ही नहीं रह गया है। विभाग मनमाने तरीके से तुगलकी फरमान जारी कर रहा है। बैठक में मिथिलेश कुमार मांझी, मिथिलेश तिवारी, आदि ने भी संबोधित किया। -- स्थानांतरण नियमावली के खिलाफ न्यायालय जाने की तैयारी में जुटा प्राथमिक शिक्षक संघ छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय साहेबगंज छपरा में संघ के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक का संचालन संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नवगठित जिला कमेटी की पहली बैठक में जिला कमेटी के सभी पद धारकों के साथ-साथ सभी अंचलों से आए हुए अध्यक्ष एवं सचिव का स्वागत किया गया। शिक्षकों कि समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी शिक्षकों ने शिक्षक स्थानांतरण नीति पर असंतोष प्रकट करते हुए महिला शिक्षिकाओं को 10 पंचायत तथा पुरुष शिक्षकों को 10 अनुमंडलों का विकल्पों पर विरोध प्रकट किया गया तथा इसके विरुद्ध संगठन को माननीय न्यायालय की शरण में जाने के लिए एक स्वर से अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव को अधिकृत किया गया। इस पर जिला अध्यक्ष द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए शीघ्र उच्च न्यायालय पटना में केस दायर करने हेतु अधिवक्ता से संपर्क करने की बात कही जिस पर प्रधान प्रधान सचिव द्वारा भी अपनी सहमति व्यक्त की गई। बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से वरीय उपाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष हरि बाबा, उपाध्यक्ष विकास कुमार, उप प्रधान सचिव समसूदौला सिद्दीकी, उप प्रधान सचिव नित्यानंद सिंह, सचिव अनिमेष मोहन, कार्यालय सचिव कुमार राजू दास, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार सिंह सहित सभी अंचलों से आए हुए शिक्षक नेता थेBihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates