; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर पोस्टिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे शिक्षकों ने जलाई आदेश की प्रति

 Bihar Teacher Transfer: टेट-एसटेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर जिले में जबरन ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर शिक्षकों ने विरोध प्रर्दशन किया. सभी जिलो में सरकार ने सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को मेरिट वाइज जिला अलॉट कर जिले से बाहर पोस्टिंग करने का आदेश जारी किया है.

शिक्षकों ने कहा कि इतने निम्न वेतन और असुरक्षित भविष्य जहां वेतन, छुटी एवं अन्य लाभ सुनिश्चित नहीं है कि स्थिति में ट्रांसफर-पोस्टिंग जबरन जिले से बाहर की जा रही है. यह शिक्षकों के साथ धोखा देकर मानसिक पीड़ा देने के बराबर है. संघ के साथ जिले के सभी सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों ने सरकार के आदेश के जबरन ट्रांसफर-पोस्टिंग वाला पत्र का प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

आंदोलन तेज करेगा शिक्षक संघ

संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि शिक्षक एकजुट हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में सरकार शिक्षकों के साथ सहानुभूति बरतें नहीं तो आंदोलन को तेज किया जायेगा. जबरन ट्रांसफर-पोस्टिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए संघ सड़क से लेकर, न्यायालय तक की प्रक्रिया करेगी.

सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की

प्रतिवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार, जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला सचिव लालू कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, वारिसअलीगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार, पक़रीबरावां के उपाध्यक्ष संतोष कुमार, सप्पू कुमार इत्यादि सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे और सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की.

UPTET news