Random-Post

Bihar Teacher: इतने दिन लेट तो कटेगा एक सीएल, बिहार में शिक्षकों के अटेंडेंस को लेकर नया आदेश

 Bihar Teacher: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी नए आदेश के बाद से शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है. विभाग के इस आदेश का असर राज्य के पांच लाख शिक्षकों पर पड़ेगा. नए आदेश के मुताबिक बिहार में शिक्षकों के स्कूल देर से पहुंचने पर भी अब वेतन नहीं कटेगा. लेकिन एक महीने में चार दिन 10 मिनट से अधिक लेट हुए, तो एक कैजुअल लीव यानी सीएल से एडजस्ट किया जायेगा.

कितने मिनट की रियायत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया है कि अब शिक्षकों के स्कूल देर से पहुंचने पर इ-शिक्षा कोष पर लेट पंच को अपडेट किया जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की तय नियमावली को जोड़ा जायेगा. सामान्य प्रशासन विभाग की नियमावली के मुताबिक शिक्षक या कर्मी चार दिन तक स्कूल देर से पहुंचते हैं तो उनकी एक छुट्टी एडजस्ट की जायेगी. विभाग के मुताबिक नियमावली में स्पष्ट है कि तय समय में 10 मिनट तक की रियायत दी जा सकती है.

हजारों शिक्षकों का कट चुका है वेतन

शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन के आदेश को लागू किया है. बता दें कि अभी शिक्षकों का अटेंडेंस एक मिनट भी लेट होने पर उस दिन का वेतन काटा जा रहा है. इस तरह बीते अक्तूबर महीने में बिहार में लगभग 17 हजार शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटा जा चुका है. पंच करने में किसी तरह का इंटरनेट इश्यू होने पर प्राचार्यों को इस बारे में जानकारी देनी होती है. इसके बाद प्राचार्य संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बताते हैं.

Recent Articles