Random-Post

BIHAR TEACHER NEWS : बिहार के 75 हजार शिक्षकों का एक अक्टूबर रूक जाएगा वेतन, शिक्षा विभाग के इस आदेश की अनदेखी करने को लेकर होगी कार्रवाई

 PATNA : त्योहारों में बिहार के लगभग 75 हजार शिक्षकों को आगामी एक अक्टूबर से वेतन पर रोक लग सकती है। जानकारी के अनुसार यह शिक्षक वह हैं, जिन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाने के दिशा निर्देश की अनदेखी की थी। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, बिहार में 74, 750 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन हाजिरी लगाने में लापरवाही  बरती है। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ऑनलाइन हाजिरी बनाना अनिवार्य है। जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे, न सिर्फ उनके वेतन पर रोक लग जाएगी, बल्कि अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

साढ़े पांच लाख में 4.78 लाख लगा रहे हाजिरी

बता दें शिक्षा विभाग द्वारा अभी बिहार में 81.223 प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल संचालित किये जा रहे हैं। जिसमें पांच लाख 52 हजार 570 शिक्षक कार्यरत है। इनमें 4.78 शिक्षक हर दिन ऑनलाइन अटेडेंस लगा रहे हैं।

फिलहाल, हाजिरी नहीं लगानेवाले शिक्षकों की शिक्षा विभाग में स्थापित कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही है। 

Recent Articles