Random-Post

Bihar Flood: अंडरवियर में गुरु जी! सिर पर कॉपी, हाथ में जूते-चप्पल... बिहार में शिक्षकों की अलग परेशानी

 दरभंगा. बिहार में मॉनसून की विदाई से पहले राज्य के करीब 20 जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. नेपाल में बारिश के कारण बिहार में कोसी और गंडक नदी उफान पर हैं. आलम यह है कि कई जिलों से तटबंध टूटने की खबर मिल रही है. दरभंगा में भी किरतपुर प्रखंड के भभौल गांव के पास कोसी नदी का तटबंध टूट गया है. तटबंध के टूटने से किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी तबाही मचाने को तैयार है. बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी जान जोखिम में डाल कर ड्यूटी करने जा रहे हैं.

दरअसल दरभंगा के जमालपुर के भूभौल गांव में देर रात कोसी के तटबंध के टूटने के बाद दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित दिखने लगा है. आज इसी बाढ़ ग्रस्त इलाके के तिकेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अपनी जान को जोखिम में डालकर मूल्यांकन करने स्कूल जा रहे हैं. इस दौरान जो तस्वीर दिखी वो हैरान करने वाली थी.

शिक्षकों में भी खौफ

दरअसल मूल्यांकन कार्य मे लगे शिक्षक अपने माथे पर जांचने वाली कॉपी और हाथों में अपने चप्पल जूते और कंधे पर अपना बैंग टांगकर जान को जोखिम में डालते हुए अपने ड्यूटी करने जाते दिखे. इस तस्वीर को देखकर समझा जा सकता है शिक्षकों में विभाग के अधिकारियों का खौफ कितना ज्यादा भरा है कि कमर से उपर तक इलाके में बाढ़ का पानी रहने के वावजूद माथे पर मूल्यांकन वाली कॉपी को रखकर स्कूल चल दिये हैं. उन्हें यह भी स्कूल जाते वक्त नहीं पता था कि स्कूल में बैठने के जगह भी सुरक्षित है कि वहां भी बाढ़ के पानी ने अपना डेरा जमा लिया है.

Recent Articles