Random-Post

Bihar Breaking News! बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट…नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा बिहार बोर्ड लेगा

 Bihar News : बीपीएससी (bpsc) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिए बीएसईबी को अधिकृत किया है। मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज में सीएम नीतीश कुमार आज लालू-राबड़ी आवास पहुंचे। लालू यादव ने उनका परिवार के साथ उनका स्वागत किया। नीतीश कुमार ने सबको संक्रांति की शुभकामनाएं दी। साथ ही नीतीश ने चूडा दही भोज किया।

बिहार महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। भाकपा माले ने एक बार  फिर से 5 सीटों पर दावा ठोंका है। और नए सिरे से सीट शेयरिंग की वकालत की है। बिहार में बर्फीली हवाओं का सितम जारी है। पटना समेत 8 जिले शीतलहर की चपेट में है। वहीं बिजली खपत में भी रिकॉर्ड बढोतरी हुई है। 15 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (bpsc) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवार सफल हुए थे। इसके बाद बीपीएससी ने उन अभ्यर्थियों का 8 से 15 जनवरी के बीच साक्षात्कार लिया था। इसमें कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए, इनमें से पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया। बाकी बचे 812 उम्मीदवारों को सफल घोषित करते हुए उनके अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

 चार लाख नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा बीएसईबी लेगा

बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों की समक्षमता परीक्षा को लेकर बड़ी खबर आई है। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की ओर से सक्षमता परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को इसके लिए प्राधिकृत कर दिया है। विभाग की ओर से सोमवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।

Recent Articles