आरा: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को आरा पहुंचे. सर्किट हाउस से आरा समाहरणालय की ओर जा ही रहे थे कि शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. सर्किट हाउस के गेट के पास ही अभ्यर्थियों ने तेजस्वी को रोकने के लिए उनकी गाड़ी को घेर लिया. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थी विरोध में नारा भी लगाने लगे. हालांकि प्रशासन ने अभ्यर्थियों को किसी तरह रोका. इसके बाद तेजस्वी यादव आराम से निकल गए और यहां से कार्यक्रम के लिए समाहरणालय पहुंचे.
जैसे ही निकले तेजस्वी, प्रदर्शन शुरू
दरअसल, आरा के समाहरणालय में तेजस्वी डीएम, एसपी और अन्य जिले के अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के लिए सुबह पहुंचे थे. इसके बाद तेजस्वी कोईलवर के मानसिक आरोग्यशाला का जायजा लेने जाने वाले थे, लेकिन सर्किट हाउस से निकलने के दौरान ही सीटीईटी (CTET) और बीटीईटी (BTET) के अभ्यर्थी सर्किट हाउस के गेट पर पहुंच गए. वे तेजस्वी यादव के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही तेजस्वी निकले तो अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
आरा में आज जब शिक्षक अभ्यर्थियों ने तेजस्वी @yadavtejashwi को घेरने की कोशिश की. pic.twitter.com/VWilpsSQVU
— Ajeet Kumar (@iajeetkumar) September 9, 2022
सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की मांग
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि एक लाख तीस हजार सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थी सड़क पर हैं. 40 महीने से नोटिफिकेशन नहीं आया है और ना ही सातवें चरण पूरा हो पाया है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि भारत का संविधान भी दो साल 11 महीने और 18 दिन में बनकर तैयार हो गया था. अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा कि जल्द सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी की जाए. इस दौरान काफी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी मौजूद थे.