Advertisement

सीवान के 9 शिक्षक पटना में किये गए सम्मानित

 ‘द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकरऑनलाइन शिक्षण माध्यम से बच्चों को शिक्षा देने वाले जिले के 9 शिक्षकों को पटना में सम्मानित किया गया है। कोरोना काल के दौरान इन शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षा देकर बच्चों के कोर्स को पूरा कराने

की दिशा में पहल की। कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के सभागार गणितज्ञ एवं नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. इन्द्रजीत प्रसाद राय, मैत्रेय कॉलेज एवं आर्यभट्ट कॉलेज के डीन प्रो. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी व एससीईआरटी के व्याख्याता मौके पर मौजूद रहे। अतिथियों ने मिडिल स्कूल बड़का गांव के शिक्षक मनीष कुमार, मिडिल स्कूल गोरियाकोठी की शिक्षिका रश्मि बाला वर्णवाल, मिडिल स्कूल आमवारी की शिक्षिका कनक लता श्रीवास्तव, प्राइमरी स्कूल खुशीयाल डुमरी की शिक्षिका कुमारी अनुज्ञा, मिडिल स्कूल सुपौली के शिक्षक जयप्रकाश सिंह, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल दुधड़ा मठिया की शिक्षिका ललिता शर्मा, कन्या उ़ विद्यालय पचरूखी की शिक्षिका तिलोतमा पांडेय, मिडिल स्कूल सरसर की शिक्षिका डॉ. पूनम त्रिपाठी व अपग्रेडेड मिडिल स्कूल मलमलिया की शिक्षिका पूनम कुमारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। सम्मानित होने के बाद सीवान पहुंचने पर इन सभी शिक्षकों ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जब सारी शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए थे और बच्चे घर में बैठ समय काट रहे थे, तब हमने ऑनलाइन शिक्षा देने का फैसला किया। इसके लिए हमलोगों ने ‘मेरा मोबाइल-मेरी शिक्षा नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और पढ़ाई शुरू कराई। शिक्षकों ने बताया कि चंद ही दिनों में इस ग्रुप से छात्र-छात्राएं काफी संख्या में जुड़ गए। अन्य शिक्षक भी ऑनलाइन पढ़ाने में रूचि लेने लगे। अभिभावक भी बच्चों को मोबाइल देकर पढ़ने के लिए उत्साहित करने लगे। कोरोना काल में भी शिक्षा को पटरी लाने की कोशिश की गई और हद तक सफलता मिली। इसका अनुकरण बिहार के अन्य जिले के शिक्षकों ने भी किया।

UPTET news

Blogger templates