राशि स्वीकृत कुछ और हुई, लेकिन आवंटन आया कुछ और। शिक्षकों के वेतन मद की राशि मे आवंटन के बाद भी पेच फंस गया है। कोषागार ने स्वीकृत राशि से कम मिलने पर निकासी से इनकार कर दिया है और ऐसे में पांच हजार शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला फंस गया है।
मामला बिहार सरकार मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों का है। इस शिक्षकों के वेतन का आवंटन सीएफएमएस पर कुछ दिन पूर्व ही प्राप्त हुआ। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सगंठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने बताया कि समस्या आवंटन में भिन्नता को लेकर है। पटना से स्वीकृत जितनी राशि है, उतनी जिले को प्राप्त नहीं हुई है। मामला वित्तीय है इसलिए परेशानी है। परि.प्रा.शि.संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि पांच दिन पूर्व पटना जब सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे सामने यह मामला नहीं आया है। इसे दिखवाया जा रहा है। जो भी राशि गई है, उसे निकासी करवाएं। समीक्षा कर बची राशि भेजने का अविलंब प्रयास करते हैं।