पटना. राजधानी पटना में कुछ दिन पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान हुई पुलिस की पिटाई पर बवाल मचा था. वहीं, अब शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अब एक खुशखबरी आई है. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को बांटे जाएंगे.
एनआईसी पोर्टल पर होगा प्रकाशित
- बेरोजगारों ने रोका तेजस्वी का काफिला, शिक्षक अभ्यर्थियों ने याद दिलाया 10 लाख नौकरी का वादा
- बिहार शिक्षक नियोजन: नीतियों की गड़बड़ियां होंगी दूर,विभाग ने बनायी कमेटी, जाने 7वें चरण पर क्या होगा असर
- LNMU Bihar BEd : बीएड की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 10 सितंबर तक ले सकेंगे दाखिला
- बिहार शिक्षक भर्ती : 3 साल की प्रक्रिया में मिले सिर्फ 2716 टीचर, 30000 पद रह गए खाली
- बिहार के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, नीतीश कैबिनेट के फैसले से लाखों टीचरों को होगा फायदा
- खुशखबरी! Bihar के 2.64 लाख शिक्षकों के वेतन के लिए 9400 करोड़ स्वीकृत..
सभी जिला परिषद नियोजन इकाइयों द्वारा पहले से निर्धारित काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों, जिनका चयन नहीं हुआ था, इनकी प्रतीक्षा सूची और विषयवार व कोटिवार उपलब्ध रिक्त पद से संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआईसी पोर्टल पर 21 सितंबर को प्रकाशित कर देना है. इसमें पटना और सारण जिला परिषद इसमें शामिल नहीं है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को शिड्यूल जारी किया है.
नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा
वहीं, प्रतीक्षा सूची और रोस्टर बिंदु के अनुसार चयन सूची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला एनआईसी की वेबसाइट पर 26 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा.
सातवें चरण का शिक्षक नियोजन भी जल्द
- EPFO News Update : बिहार-झारखंड के विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों का पीएफ अकाउंट नहीं
- Exclusive: बिहार में शिक्षक चयन प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- इंटरव्यू जरूरी
- बिहार: कोचिंग गर्ल से शिक्षक ने कहा आई लव यू, लोगों ने बीच सड़क बना दिया मुर्गा फिर कराई उठक-बैठक
- Teachers Day 2022: बिहार की यह शिक्षक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को कर रही साकार
- Teacher's Day:इन राज्यों में 5.5 लाख शिक्षक के पद खाली, बिहार-यूपी में सबसे ज्यादा
- Bihar:पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों की पुलिस से हुई झड़प, शिक्षा मंत्री से नहीं मिलने देने पर किया प्रदर्शन
बता दें कि छठे चरण का नियोजन कार्य पूर्ण करने के बाद ही सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी नहीं तो मामला कोर्ट में चले जाने की आशंका है. सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नई नियमावली के तहत होगा. उसकी नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृत भी कराना है.
अभ्यर्थियों पर पुलिस ने की थी लाठीचार्ज
वहीं, राजधानी पटना में 22 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दी थी. इसको लेकर राजनीति गरमा गई थी. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि पूरे राज्य में शिक्षकों के लाखों पद खाली हैं लेकिन सरकार TET परीक्षा पास करने वालों की नियुक्त नहीं कर रही है. सरकार सांतवे चरण के शिक्षक नियोजन शुरू करने का दिलासा दो साल से दिला रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.