डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की महागठबंधन सरकार से नौकरी को लेकर बेरोजगार युवाओं की उम्मीदें बढ़ी है। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही तेजस्वी यादव 2020 विधानसभा चुनाव में 10 लाख नौकरी देने वाले वादे को लेकर लगातार बिहार के युवाओं और विपक्षी पार्टीयों से घिरते चले जा रहे है।
वहीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने झंडावंदन के दौरान 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा किया। लेकिन हाल में ही बेरोजगारी के मुद्दे पर महागठबंधन सरकार के मंत्री ने बिहार के बेरोजगार युवाओं को निराश करने वाली बात कही है।
- Bihar Shikshak Niyojan: कब शुरू होगी सातवें चरण की बहाली? छठे फेज में 79 हजार पद रहे खाली
- शिक्षक नियोजन का छठा चरण पूरा, 79 हजार पद रह गए खाली
- सीवान के 9 शिक्षक पटना में किये गए सम्मानित
- भारत सरकार से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेंगे बिहार के 20 शिक्षक
- Bihar News: भागलपुर में शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, तीन घंटे तक बेहोश
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। तभी शिक्षक भर्ती के सातवें चरण को लेकर मीडियाकर्मी ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भड़क गए। शिक्षको की भर्ती के सवाल का जबाव देने से ज्यादा शिक्षामंत्री ने केंद्र सरकार को घेरना उचित समझा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमसे पहले आप चौड़ी छाती वाले से रोजगार खोजिए जो देश में 16 करोड़ नौकरी देने का वादा कर रहे थे। शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जो दिल्ली से देश की जनता को रोजगार मिलना था, पहले सब लोग मिलकर उसे खोजिए, फिर हमसे बात कीजिए।
इस दौरान शिक्षा मंत्री शिक्षक भर्ती के मामले को दरकिनार करते हुए बार-बार कहते रहे कि चौडीं छाती और 56 इंची वाले से रोजगार का बात कीजिए। पहले दिल्ली से रोजगार खोज कर लाइए। केंद्र पर हमला बोलते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने किसानों और जवानों के बारे में केंद्र सरकार से सवाल पुछा कि, किसानों की आय दुगनी होनी थी उसका क्या हुआ? देश की सीमाओं का क्या हाल हैं। इन सभी के बारे में आप दिल्ली से पता कीजिए।
- विश्वविद्यालयों में 4000 शिक्षकों की भर्ती 10 दिसंबर तक, विज्ञप्ति जल्द, जानें कैसे होगा चयन
- ये कैसी सरकार… बेरोजगार हुए हम, पटना में गाना गाकर शिक्षक अभ्यर्थी जगा रहे हैं सरकार को
- 70 छात्रों पर एक शिक्षक, बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी
- बिहार में बिगड़ रहा है TET शिक्षक अभ्यर्थियों का मूड, 22 बेरोजगारों की रिहाई नहीं तो जेल भरो आंदोलन
- प्राथमिक शिक्षक संघ मांगों को लेकर 10 सितंबर को देगा धरना
- Patna: 22 गिरफ्तार शिक्षक अभ्यर्थी रिहा, अभ्यर्थियों कर रहे थे प्रदर्शन