बिहार के मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षकों एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से 11 से 26 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। 12 मई को कैंप का आयोजन
बिहार के मध्य विद्यालयों में 8386 शारीरिक शिक्षकों एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों से 11 से 26 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 मई को दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियुक्ति को लेकर कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग से पूर्व सहमति के आधार पर समय-सारिणी जारी की गई है।
- Bihar teacher Niyojan: नियोजन में पकड़ी गई गड़बड़ी तो शिक्षक पंजी लेकर हो गया फरार, पूर्णिया का मामला
- बिना तैयारी शिक्षक नहीं दे सकेंगे लेक्चर:लेक्चर कैप्चरिंग सिस्टम महत्वपूर्ण और बिहार के लिए होगी एक नई पहल
- बिहार शिक्षक नियोजन: फर्जी शिक्षकों में नहीं दर्ज हुई है अब तक FIR, भागलपुर में पकड़े गए हैं 9 अभ्यर्थी
- शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों का काउसलिंग
- Bihar News: शिक्षक बनने आये दो अभ्यर्थियों को उठा ले गयी पुलिस, जानिये काउंसलिंग के दौरान क्यों धराये
- बेसिक ग्रेड शिक्षक पद के लिए 16 अभ्यर्थी चयनित
पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय के अंतर्गत इन पदों की स्वीकृति पूर्व में ही दी गई है। नियोजन इकाई के सदस्य सचिव द्वारा 29 अप्रैल को अभ्यर्थियों की औपबंधित मेधा सूची जारी की जाएगी। मेधू सूची पर आपत्ति प्राप्त करने के लिए इस सूची को जिले के एनआईसी के पोर्टल पर 29 को ही प्रकाशित किया जाएगा। 29 से पांच मई तक आपत्ति प्राप्त की जाएगी। प्राप्त आपत्ति के निराकरण के बाद नियुक्ति प्राधिकार से मेधा सूची पर अंतिम रूप से नौ मई तक अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नौ मई को ही अंतिम मेधा सूची जिले के एनआईसी पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी।
12 मई को जिला स्तर पर कैंप का आयोजन
12 मई को जिला स्तर पर कैंप आयोजित कर मेधा क्रम में अभ्यर्थियों को आमंत्रित कर उनके प्रमाणपत्रों की जांच एवं चयन सूची तैयार की जाएगी। 13 मई को कोटिवार रिक्ति के अनुसार चयन सूची जिला के एनआईसी के पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी। नियुक्ति को लेकर एक अप्रैल को नियोजन से जुड़े सदस्यों एवं कर्मियों को जिलास्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा रोस्टर (आरक्षण बिंदु) का अनुमोदन छह अप्रैल तक कर लिया जाएगा। आठ अप्रैल तक जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार पदों को उपावंटित किया जाएगा। 11 अप्रैल को नियोजन इकाई द्वारा रिक्त पदों का एनआईसी के पोर्टल पर प्रकाशन किया जाएगा।
- शिक्षक नियोजन: विभाग ने स्थल का किया चयन
- Teacher Job: बिहार में शिक्षक के 32 हजार से अधिक पदों पर बहाली के लिए सरकार ने बढ़ाया बड़ा कदम
- बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति रहेगी जारी, शिक्षा मंत्री ने कहा- 7 चरण में 50000 शिक्षकों की होगी बहाली
- बिहार में 1.85 लाख पदों पर शिक्षकों की होगी भर्ती:सरकार ने की सातवें चरण में 50 हजार शिक्षकों को भर्ती करने की घोषणा, हेडमास्टरों की भी होगी नियुक्ति
- Bihar News: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला-शिक्षक नियोजन में नेपाल के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य
- Bihar teacher niyojan: एक ही प्रमाण पत्र से दो जगह चयनित हो गए शिक्षक अभ्यर्थी, भागलपुर के गोराडीह का मामला