पटना : राज्य के ट्रेनिंग कॉलेजों में 1060 व्याख्याताओं की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. नियुक्ति के लिए 100 नंबर की लिखित परीक्षा में शिक्षा विभाग ने संशोधन कर दिया है. अब 60 नंबर की ही लिखित परीक्षा होगी. इसके अलावा 25 अंक एकेडमिक क्वालिफिकेशन के लिए और 15 अंक इंटरव्यू के लिए दिये जायेंगे.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
भूखे पेट भजन कर रहे हैं 3 लाख नियोजित शिक्षक
सूबे के नियोजित शिक्षक अधिकांश समय अपनी नौकरी पक्की करने और राशन किरासन की व्यवस्था करने में व्यतीत करते हैं। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना कहां से की जा सकती है। स्टेट के विभिन्न शिक्षक संगठनों से बात करने पर यही बात निकलकर सामने आती है। कई मांगों के बीच नियमित वेतन भुगतान की मांग भी इन शिक्षकों का अहम मुद्दा है.
वेतन मिल जाता, तो बच जाती इन शिक्षकों की जान
चार महीने से 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला है वेतन, जुलाई-सितंबर तक की एक साथ अक्तूबर में दी गयी थी सैलरी निर्भय
पटना : नियोजित शिक्षकों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा है. जो घर शिक्षकों की कमाई पर ही निर्भर हैं, वहां दो वक्त की रोटी बड़ी मुश्किल से जुट रही है. ऐसे में कई शिक्षक बीमारी की चपेट में भी आ गये हैं. पैसे व समुचित इलाज के अभाव में उनकी जान तक जा रही है.
पटना- बिन वेतन ही इंटर परीक्षा में ड्यूटी करेंगे नियोजित शिक्षक
नियोजित शिक्षक बिना वेतन ही इंटर परीक्षा की ड्यूटी बजाएंगे। राज्य सरकार ने उन्हें परीक्षा शुरू होने से पहले वेतन मद की राशि जारी करने का आश्वासन दिया था। कैबिनेट की भी मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन, अब भी वेतन जारी होने में करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है।
नियोजित शिक्षक महासंघ की बैठक
पटना|नियोजित शिक्षकमहासंघ की बैठक शनिवार को नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा के प्रदेश कार्यालय, दारोगा राय पथ में हुई। इसमें इस वर्ष शिक्षा बजट कम किये जाने पर चिंता जताई गई। महासंघ के सदस्य शिवेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा बजट में कटौती से शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ेगा।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने की तोड़फोड़
पटना। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को राजधानी की
सड़कों पर जमकर तोड़फोड़ व हंगामा किया। शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में
विधानसभा का घेराव कर रहे थे। शिक्षक गर्दनीबाग धरना स्थल से प्रदर्शन
शुरू किया और विधान सभा की ओर बढ़ने लगे तभी पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से
रोकने के लिए गेट को बंद कर दिया।
मध्यम और निम्न वर्गो के लिए संतुलित है बजट
भागलपुर। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोमवार को लोकसभा में पेश किए
गए बजट पर शिक्षकों व बुद्धिजीवियों ने मिश्रित प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं करने के निर्णय को कुछ लोगों ने इसे
दूरगामी सोच बताया है तो किसी ने बजट को निराशाजनक बताया।
बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने किया विधायक का घेराव
सिद्धार्थनगर : बीएसए पर अभद्र व्यवहार, अकारण कार्रवाई समेत अन्य
आरोपों को लगाते हुए आक्रोशित शिक्षकों ने सदर विधायक का घेराव किया। उनके
आश्वासन के बाद शिक्षकों का गुस्सा शांत हुआ।
मांगों की पूर्ति को आज पटना कूच करेंगे शिक्षक
बक्सर। अपनी मांगों की पूर्ति को शिक्षक मंगलवार को पटना कूच करेंगे।
इस आशय की जानकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केडी ¨सह ने दी।
बीईओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण
सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का सोमवार को प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ¨सह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें शिक्षकों को अनुपस्थित देख दंग रह गये।
डीइओ ने मांगा स्पष्टीकरण , सभी बूथों पर बनाये जायेंगे तीन-तीन सक्रिय सदस्य
खगड़िया : भाजपा
के मंडल चुनाव प्रभारी प्रमंडल अध्यक्षों की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष
रविश चंद्र की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला चुनाव प्रभारी सह बनमनखी
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रविश ने
कहा कि संगठन के पुर्नगठन के लिए बैठक बुलायी गयी है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)