बिहार में टीचर एबिलिटी टेस्ट (TET) में दो बार फेल हुए कॉन्ट्रैक्ट
पर काम कर रहे 3000 टीचर्स को को राज्य सरकार ने हटा दिया है. सरकार ने यह
निर्णय पटना हाईकोर्ट के एक आदेश पर लिया है. शिक्षा विभाग के एक
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने 2734 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश
जारी कर दिया है. हटाए गए शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षक नियोजन नियमावली
2006 के तहत उनकी डिग्रियों के मुताबिक मिले नंबर के आधार पर बनी मेरिट के
आधार पर हुई थी. इसके बाद सरकार ने इन टीचर्स के लिए एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया.