नई दिल्ली (3 जुलाई): फर्जी विधायक... फर्जी यूनिवर्सिटी... फर्जी मास्टर... लगता है ये दौर ही फर्जीवाड़ों का है। हर जगह से फर्जीवाड़े की खबर। क्या दिल्ली.. क्या यूपी... क्या महाराष्ट्र और क्या बिहार... सारे के सारे बराबर के हिस्सेदार बने हुए हैं। इस फर्जीवाड़े की न्यूज़ 24 ने पोल खोली। लेकिन सबसे पहले बात बिहार की। कभी बिहार में ज्ञान की धरती हुआ करती थी। आज फर्जी शिक्षकों का कारखाना बन गई है। एक बार में ही चौदह सौ फर्जी शिक्षक उगल दिए।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
अब तक सिर्फ 129 फर्जी शिक्षकों ने छोड़ी नौकरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों ने शिक्षा विभाग में एक हफ्ते की रिपोर्ट सौंपी
डीपीओ को नौ जुलाई तक नियोजित शिक्षकों से इस्तीफा लेने का निर्देश
पटना : पटना हाइकोर्ट के अल्टीमेटम के बाद अब तक राज्य भर में फर्जी प्रमाणपत्रों पर कार्यरत 129 नियोजित शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफे बीते 10 दिनों के अंदर आये हैं. इसका खुलासा शुक्रवार को शिक्षा विभाग में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों और निगरानी विभाग के अधिकारियों की बैठक में हुआ.
खाली पदों पर राशि देने से केंद्र सरकार का इनकार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना : बिहार में सर्व शिक्षा अभियान के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 9000 करोड़ के प्रस्ताव में से 7300 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. केंद्र ने राज्य सरकार के प्रस्ताव में से करीब 1700 करोड़ रुपये की कटौती की है. केंद्र ने यह कटौती उन पदों के लिए की है, जिसमें फिलहाल बहाली नहीं हुई है.
कोर्ट ने डराया तो फर्जी डिग्री वाले 130 शिक्षकों ने इस्तीफा दिया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
राज्य के विद्यालयों में फर्जी डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच में शुक्रवार को नया खुलासा हुआ है। पिछले एक सप्ताह में फर्जी डिग्री पर बहाल 130 शिक्षकों ने खुद त्याग पत्र दे दिया है। इनमें प्रारंभिक कक्षाओं में नियोजित 119 शिक्षक जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में नियोजित 10 शिक्षक शामिल हैं। सबसे अधिक 20 नियोजित शिक्षकों ने जमुई जिले में इस्तीफा दिया है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग में निगरानी जांच ब्यूरो के साथ हुई संयुक्त समीक्षा बैठक में जिलों से आए मामलों को समेकित करने के बाद यह बात सामने आई। 17 जिलों के एक भी फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों ने इस्तीफा नहीं दिया है।
बिहार के 1400 टीचरों ने क्यों छोड़ी नौकरी ??????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना बिहार में इन दिनों शिक्षक नौकरी छोड़ रहे हैं. एक-एक कर अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ये सब बिहार हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है.
आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश पर नियोजित शिक्षकों की डिग्री की जांच हो रही है. नकली डिग्री पाए जाने पर दो हफ्ते बाद सख्त कार्रवाई के निर्देश हैं.
दो फर्जी शिक्षकों ने पद से दिया त्यागपत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
किशनगंज। मध्य विद्यालय गुठनीगच्छ के पंचायत शिक्षक महबूब आलम व मध्य विद्यालय भोगडावर के प्रखंड शिक्षक मो. हसीब ने अपना त्यागपत्र प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मजलूम अंसारी को सौंप दिया है। यह जानकारी स्वयं बीईओ ने शुक्रवार को दी। विदित हो कि उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर नौ जुलाई तक फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को त्यागपत्र देने पर विधिक कार्रवाई से मुक्ति मिल जाएगी। लिए गए वेतन की वसूली भी नहीं होगी। अन्यथा निगरानी विभाग उक्त मामले की जांच कर रही है।
मानदेय नहीं मिलने से शिक्षकों में क्षोभ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
शिवहर : विगत छह माह से नियोजित शिक्षकों का मानदेय लंबित है, जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के सचिव शरफुद्दीन ने कहा कि दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं है. बच्चे भूख से तड़प रहे है. रमजान का महीना चल रहा है. हाथ में एक पाई नहीं है.
ढ़ूंढ़ती रह जाएगी निगरानी, नहीं मिलेगी निशानी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
सुपौल [भरत कुमार झा] शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी और नियमों की अनदेखी हमेशा सुर्खियों में रही। विरोध में लोग प्राधिकार और न्यायालय का दरवाजा खटखटाते रहे। अंतत: कोर्ट ने हस्तक्षेप किया और नि योजित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की जिम्मेवारी निगरानी विभाग को सौंपी गई। निगरानी की टीम पहले जिला और फिर प्रखंडों तक पहुंच गई। जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
साख का संकट असली पर नकली का साया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
नौकरी के लिए जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बिहार में 14 हजार से भी अधिक प्राइमरी शिक्षकों द्वारा इस्तीफे तो चौंकाने वाले हैं ही, लेकिन उनका कारण शर्मसार करने वाला है। हमारे यहां गुरु को गोविंद यानी भगवान से भी ऊंचा स्थान दिया गया है, लेकिन इन कलियुगी गुरुओं ने उस आस्था का अपमान ही किया है। बिहार के प्राइमरी शिक्षकों में इस्तीफा देने की यह दौड़ इसलिए है, क्योंकि फर्जी और अमान्य प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों को दंड से बचने के लिए 9 जुलाई तक इस्तीफा दे देने का अल्टीमेटम दिया गया है। शिक्षकों और शिक्षा के प्रति बिहार सरकार की यह सजगता भी अनायास नहीं है।
इन शिक्षकों ने अपनी मर्जी से क्यों छोड़ी नौकरी ????? : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
मोतिहारी - बिहार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इन दिनों बिहार में शिक्षक अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ रहे हैं. अब तक 1400 टीचर अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गोपालगंज जिले में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी पाने वाले नियोजित शिक्षकों की तादाद हजारों में है. हालांकि, अब तक सिर्फ 5 ऐसे शिक्षकों ने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)