Advertisement

शिक्षक संघ ने आंदोलन किया स्थगित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ फारबिसगंज के द्वारा मंगलवार को द्विजदेनी मैदान में अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यानंद पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास व गणमान्य लोगो के पहल पर संघ ने शिक्षक के साथ हुए मारपीट की घटना को लेकर घोषित कार्यक्रम व आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।

वित्तरहित शिक्षकों ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

राज्य सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित राज्य के 240 सम्बद्ध डिग्री एवं 500 इंटरमीडिएट महाविद्यालयों के हजारों वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने बुधवार को विधानमंडल के घेराव के दौरान नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया। गंजी जांघिया पहने प्रदर्शनकारी गले में अपनी मांगों से संबंधित तख्ती लटकाए हुए थे। समान काम के लिए समान वेतन दो,अनुदान नहीं वेतन दो,पांच वर्षो के बकाए अनुदान का शीघ्र एकमुश्त भुगतान करो, सेवानिवृति की उम्र-सीमा पांच वर्ष बढ़ाने समेत अन्य मांगों से संबंधित नारे वे लगा रहे थे।

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

Good news 7th pay commission Highlights : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

Good news  7th pay commission
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
by http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016

जमशेदपुर-शिक्षक बहाली का विरोध किया हटाए गए शिक्षको ने : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

जमशेदपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत सोमवार को  कॉपरेटिव कॉलेज मे इंटरमीडियट के शिक्षको के बहाली का पुराने शिक्षक सहित कई छात्र संगठनो ने विरोध किया ।इस दौरान शिक्षको ने छात्र संगठन के नेताओ के साथ के मिलकर प्रार्चाय एस रज्जी के कक्ष मे ताला जड़ दिया और प्रार्चाय के विरोध मे जमकर नारेबाजी की ।ह़टाए गए शिक्षको का कहना था कि किसी भी कीमत मे नये शिक्षको की बहाली नही होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कॉपोरिटव कॉलेज में 3 और 4 अगस्त को  संविदा के आधार पर नई इंटरमिडीयट शिक्षको की बहाली होना था। वही इस बहाली का  विरोध करने का निर्णय इंटरमिडीयट के संविदा के आधार पर पढा रहे पुराने शिक्षको के द्वारा लिय़ा गय़ा है।

फर्जी शिक्षक ने दिया इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक में फर्जी कागजातों पर बहाल शिक्षक अभिषेक जायसवाल जो कि यूपी के गाजीपुर का निवासी है ने स्वयं बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उक्त शिक्षक यूपी से बीसी

कई शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, दो पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधेपुरा। फर्जी प्रमाण पत्र बहाल शिक्षकों को स्वेच्छा से इस्तीफा देने की हाई कोर्ट के द्वारा दी गई समय सीमा बीत जाने के बाद निगरानी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे दो शिक्षकों के विरुद्ध मधेपुरा तथा मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। जानकार बताते हैं कि कई शिक्षकों पर और गाज गिरेगी। निगरानी इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने कहा कि फर्जी कितना भी चतुर क्यों न हो विभाग के नजर से नहीं बच पायेंगे। हर दृष्टिकोण से कागज की छानबीन की जा रही है।

निगरानी ने की आगजनी घटना की जांच : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

रोहतास। चार दिन पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के प्रोन्नति शाखा में आगजनी मामले की जांच निगरानी की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को की। इस दौरान टीम ने घटनास्थल का जायजा ले क्षति का आकलन किया। टीम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रमाण पत्रों की जांच को ले अगली रणनीति भी बनाई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार निगरानी के हर सवाल का जवाब अधिकारियों ने दिया। टीम के अधिकारियों ने जांच में मिले अहम सुराग को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। जांच के वक्त डीईओ डा.अशोक कुमार ंिसह, डीपीओ स्थापना राजदेव राम समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नवादा। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बुधवार को अकबरपुर प्रखंड में द्वितीय चरण शिक्षक नियोजन वर्ष 2008 के चयनित 81 अभ्यर्थियों को बीडीओ राधारमण मुरारी व बीईओ उपेन्द्र कुमार सिंह ने नियोजन पत्र उपलब्ध कराया। इस दौरान प्रमुख रेणु देवी व उप प्रमुख लक्ष्मी देवी अनुपस्थित रही। इसके साथ ही लम्बे समय से शिक्षक नियोजन को ले चल रही लड़ाई का पटाक्षेप हो गया। वैसे प्रमुख व पूर्व बीईओ रविन्द्र कुमार ने सीजेएम कोर्ट में सूची पर फर्जी हस्ताक्षर होने का परिवाद दायर कराया है जिसकी सुनवाई जारी है।

UPTET news