प्रदेश के शिक्षा मंत्री के रूप में मैं अपनी जिम्मेवारी और जवाबदेही को बखूबी समझता हूँ। मुझे इस बात का ऐहशास् है कि शिक्षा मंत्रालय सिर्फ एक मंत्रालय नहीं बल्कि भविष्य को गढ़ने का साधन है। जितनी लगन और शिद्दत से इस विभाग को संवारा संजोया जाएगा भविष्य उतना ही सफल और सुंदर होगा।