Advertisement

जांच को पहुंचे डीईओ, डीपीओ व बीईओ बने बंधक

 सहरसा। कोसी तटबंध के अन्दर कनरिया मध्य विद्यालय में बुधवार को विद्यालय की राशि के गबन और अर्धनिर्मित भवन की जांच के लिए आये शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोग व स्कूली बच्चों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। डीएम के निर्देश पर पहुंचे डीईओ खालिक अंसारी व डीपीओ नंदकिशोर राम को लोगों ने बंधक बना लिया। लोगों का कहना है कि जांच के नाम पर खानापूरी की जाती है, इसिलए लंबे समय से की जा रही शिकायत के बाद भी दोषी लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना के गढि़या गाव में फर्जी शिक्षक नियोजन के नाम पर ठगी का धंधा करने वाले दो युवक को पुलिस ने स्कार्पियों के साथ पकड़ लिया है। इस संबंध में ठगी के शिकार युवक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भतनी ओपी के भोकराहा निवासी शकर कुमार के सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने फर्जी तरीके से शिक्षक नियोजन पत्र देने और बदले में ठगी करने वाले दो युवक को स्कार्पियो से भागने के दौरान मीगंज-जदिया स्टेट हाइवे पर गढि़या गाव के समीप पकड़ा है।

बिजली कनेक्शन नहीं लेनेवाले शिक्षकों पर प्राथमिकी

बगहा। लोक सभा चुनाव के समय विद्यालयों में बिजली के कनेक्शन हेतु प्राथमिक विद्यालय 10 हजार व मध्य विद्यालय को 20 हजार रूपये दिए गये थे। किन्तु कई ऐसे विद्यालय है। जहां आज तक बिजली से संबंधित कोई कार्य नही हुआ है। ऐसे प्रधान शिक्षक दो दिनों के अंदर कार्य पूरा करा लें। अन्यथा उसके बाद प्राथमिकी की कार्यवाई की जायेगी।

'महा-स्वार्थ' गठबंधन कुछ नहीं है, बिग बॉस का घर है: मोदी

बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय के हवाई अड्डा मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी नेता स्वार्थ से बंधे हुए हैं। दरअसल, यह 'महास्वार्थबंधन' है, तो 'बिग बॉस' के घर की तरह है, जिसमें जितमें भी लोग हैं, एक-दूसरे के विरोध में लगे हैं और बिग बॉस उन्हें नचा रहा है।
मोदी ने कहा कि स्वार्थ पर टिके इस गठबंधन के नेताओं को अपने काम का हिसाब देना चाहिए। वर्तमान बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा, ये जो महास्वार्थबंधन बना है, उसके तीनों दलों (राजद, जदयू व कांग्रेस) को यहां की जनता याद रखें।

UPTET news