पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो
राज्य के लगभग दो लाख 80 हजार नियोजित शिक्षकों को दुर्गापूजा के पहले तीन
महीने का वेतन मिलेगा। जुलाई से सितम्बर तक के वेतन के लिए राज्य सरकार ने
लगभग 13 अरब रुपए की निकासी की अनुमति दे दी। केन्द्र सरकार से सर्व
शिक्षा अभियान का पैसा नहीं मिला है। लिहाजा राज्य सरकार ने केन्द्र का
हिस्सा भी अपने पास से देने का फैसला किया है। इसी के साथ राज्यकर्मियों को
छह प्रतिशत डीए देने की भी स्वीकृति मिल गई।