शिक्षा विभाग की सह पर फैला है जिले में नेटवर्क
गोपालगंज : जिले में शिक्षा विभाग की सह पर फर्जीवाड़े का नेटवर्क फैला हुआ है. कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली में शिक्षा विभाग के हाकिम से लेकर बाबू तक के शामिल होने की बात सामने आयी है.
कंप्यूटर शिक्षक के लिए शहर के डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 21 जून, 2015 को बजाप्ता सिस्टम टेक ने अभ्यर्थियों की परीक्षा ली थी. शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी परीक्षा के निरीक्षण करने पहुंचे थे. विभाग के अधिकारी के निरीक्षण से अभ्यर्थियों को भरोसा हो गया कि शिक्षा विभाग की तरफ से ही कंप्यूटर शिक्षकों का नियोजन हो रहा है. लोगों को भरोसे में लेकर 50-60 हजार रुपये वसूला गया.