Advertisement

नियोजन प्रक्रिया से आक्रोश, मदरसा में जड़ा ताला : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

किशनगंज। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुंदरबाड़ी अंतर्गत मदरसा तुल बनात गरीब नवाज टुपामाड़ी मदरसा संख्या 1237 में बुधवार को मदरसा कमेटी व ग्रामीणों की बैठक हुई।जिसमें दो शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और मदरसा में ताला जड़ दिया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष नईमउद्दीन ने की।

महिलाओं के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : नीतीश कुमार : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates


पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आधी आबादी (नारी) के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. सचिवालय संवाद में रिमोट का बटन दबाकर एचडीएफसी बैंक की चार नयी शाखाओं यथा कतीरा शाखा आरा, सहरसा शाखा सहरसा, सगुना मोड शाखा पटना तथा ऑल वुमेन ब्रांच आशियाना नगर पटना का शुभारंभ करते हुये कहा कि आधी आबादी के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है.

जन शिकायतों के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं : डीएम : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नालंदा । डीएम डा. त्यागराजन ने अपने पहले ही साप्ताहिक जनता दरबार में मामलों का निष्पादन करने के दौरान अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों से संबंधित मामले के निष्पादन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पहले उन्होंने कई मामलों का आन द स्पाट निष्पादन किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को जन शिकायत से संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया

विद्यालयों के निरीक्षण से शिक्षकों में रहा हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सिवान। प्रख्ाड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ने गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंद्रौली व उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमासी का औचक निरीक्षण किया। करमासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चार बाइक आफिस में खड़ी की गई थी। दिन के डेढ़ बजे सभी बच्चे विद्यालय परिसर में खेल रहे थे, जबकि सभी शिक्षक एक जगह बैठकर बातचीत में मशगूल थे। स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी बिना सूचना के तीन दिनों से अनुपस्थित है। वही शिक्षक कमलेश कुमार एचएम को दूरभाष पर सूचना देकर बीएलओ के दायित्व के कारण बाहर बताए गए। मंद्रौली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल आठ में मात्र चार ही शिक्षक उपस्थित थे।

मदरसा शिक्षकों को वेतन देने की मांग : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सीतामढ़ी। भाजपा नगर मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अख्तर हुसैन राजा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वर्ष 1987 में ही 986 मदरसा को बिहार मदरसा बोर्ड से मान्यता दिया। मगर 205 मदरसों के शिक्षकों के समक्ष 28 वर्षो से पठन-पाठन में लगे रहने के बावजूद भुखमरी की स्थिति बनी हुई है। उन्होने कहा कि 15 फरवरी वर्ष 2011 में सरकार के पत्रांक 162 के माध्यम से

स्कूल में बहाल करनेवाली संस्था की बढीं मुश्किलें : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

गोपालगंज : फर्जीवाड़े के आधार पर स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों के रेकॉर्ड को जांच टीम ने दो दिनों के भीतर तलब किया है. जांच कर रही टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है. फर्जी बहाली मामले में शिक्षा विभाग भी अब कार्रवाई में जुट गया है. जांच टीम ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों को विद्यालय में प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगाएं. बीइओ ने फर्जी कंप्यूटर शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रेकॉर्ड तलब किया गया है. 

UPTET news