बिहार के नालंदा शहर के एगो कोचिंग संचालक
के ओर से छात्रा के अश्लील वीडियो बनाके ओकर यौन शोषण करे के मामला सोझा
आईल।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
हाशिए पर उच्च शिक्षा, डिग्री के लिए सिर्फ होता नामांकन
लखीसराय [मुकेश कुमार]। स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने
वाले शिक्षाविद् जिले के सहूर निवासी स्व. पंडित कार्यानंद शर्मा ने उच्च
शिक्षा ग्रहण करने के लिए जिस केएसएस कॉलेज की स्थापना की आज उसकी मजबूत
नींव कमजोर पड़ती जा रही है।
फर्जी शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज
सहरसा। शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की चल रही जांच के क्रम में शनिवार को
निगरानी अन्वेंषण ब्यूरों के इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार ¨सह ने एक शिक्षक
पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिक्षकों ने की वेतन भुगतान की मांग
खगड़िया। नियमित वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षक कर्ज में डूबते जा रहे
हैं। एक ओर शिक्षक समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्यकर्मी की तरह सभी
लाभ पाने के लिए सरकार एवं न्यायालय का चक्कर लगाने को विवश हैं। वहीं,
सरकार की असंवेदनशीलता के कारण शिक्षक एवं उनके परिवार कर्ज के बोझ तले
जीने को विवश हो चुके हैं।
सहरसा के शिक्षक के नाम पर बन गए परबत्ता में शिक्षक
खगड़िया। परबत्ता में वर्ष 2015 के अगस्त में बेलदौर के कुर्बन गांव के
वार्ड चार के हरेराम मंडल ने फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी पा ली। वे
प्रखंड के मध्य विद्यालय कबेला में पदस्थापित हैं। जांच में इस फर्जीवाड़ा
का भंडाफोर बीडीओ द्वारा किया गया।
टीईटी शिक्षक संघ जिला इकाई का हुआ गठन
भागलपुर। टीईटी शिक्षक संघ जिला इकाई की शनिवार को गठन हो गया।
सर्वसम्मति से कुमार गौरव को जिलाध्यक्ष चुना गया। नितेश कुमार को सचिव,
मु. मसकूर आलम को संयुक्त सचिव, मु. अजहरउद्दीन को कोषाध्यक्ष एवं मु. रजी
अहमद को उर्दू प्रकोष्ठ प्रभारी चुना गया।
ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस लें डीईओ
भागलपुर। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव राणा कुमार झा एवं
उप प्रधान सचिव सह राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश आनंद ने जिला शिक्षा
अधिकारी को एक प्रतिवेदन प्रेषित कर ग्रीष्मावकाश रद करने के आदेश को वापस
लेने की मांग की है।
निर्देश: प्राथमिक से लेकर प्लस-टू स्कूलों को फरमान जारी, गरमी छुट्टी में भी स्कूलों में डटे रहेंगे शिक्षक, बनेगा आधार
पटना : गरमी की छुट्टियों का मजा इस साल सरकारी स्कूल के शिक्षकों को नहीं मिल सकेगा. छुट्टियों के बावजूद सरकारी स्कूल खुले रहेंगे. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन अौर अपर सचिव के निर्देश के बाद कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने गरमी छुट्टियों में शिक्षकों के स्कूल में बने रहने का निर्देश निकाल दिया है.
7th पे के अनुरूप कम से कम 18000 वेतन निर्धारित करने की मांग : माध्यमिक शिक्षक संघ
#माध्यमिक_शिक्षक संघ सरकार से 7th पे के अनुरूप कम से कम 18000 वेतन #निर्धारित करने की मांग की है।।।।।
जो आज नितीश और सभी संघ मिलकर Untrained के साथ कर रहे हैं उसी पर एक टिप्पणी....
जो आज नितीश और सभी संघ मिलकर Untrained के साथ कर रहे हैं उसी पर एक टिप्पणी....
शासक वर्गों की हमेशा कोशिश रही है कि खुद को प्रतिभाशाली, परिश्रमी, दृढ़प्रतिज्ञ तथा समाज के वंचित तबकों को जन्म और वंशागत चरित्र से कमतर, जरायमपेशा, काहिल, कामचोर, भिखारी, आदि सिद्ध किया जाये और इसे ही वर्ग विभाजन का मूल कारण बताया जाये|
शासक वर्गों की हमेशा कोशिश रही है कि खुद को प्रतिभाशाली, परिश्रमी, दृढ़प्रतिज्ञ तथा समाज के वंचित तबकों को जन्म और वंशागत चरित्र से कमतर, जरायमपेशा, काहिल, कामचोर, भिखारी, आदि सिद्ध किया जाये और इसे ही वर्ग विभाजन का मूल कारण बताया जाये|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)