मुजफ्फरपुर। मुशहरी प्रखंड में वर्ष 2008 में शिक्षक नियोजन का आवेदन लेने
के बाद भी नियुक्ति नहीं हो सकी थी, मामला प्राधिकार में था। वहां से
सुनवाई के बाद नियोजन का आदेश पारित किया गया। वहीं प्रखंड पंचायत समिति से
भी अनुमोदन हो चुका है।
बुधवार को प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में भी
प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक में अध्यक्ष
राजकुमार पासवान ने फर्जी टीईटी पांच शिक्षकों के भुगतान का मामला उठाया।
बीईओ सही जबाव नहीं देकर मामले को टाल गए। प्रखंड के कई टीईटी शिक्षकों का
वेतन वर्ष 2016 से प्रमाण पत्र जांच के नाम पर बाधित है। अगर ये फर्जी हैं
तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए, अगर सही हैं तो वेतन का भुगतान हो। बीईओ
सप्ताह में कम से कम तीन दिन बीआरसी में समय दें। कोई शिक्षक छुट्टी का
आवेदन दे तो एचएम उसी दिन उनका सीएल भरें। सेवा पुस्तिका समय पर शिक्षकों
को दिया जाए। बैठक में सदस्य सुमन मिश्रा, आशा देवी के अलावा बीईओ चंदा
कुमारी मौजूद थीं। एक सदस्य पंकज कुमार मिश्र बाद में पहुंचे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Random-Post
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- 475 लोक शिक्षकों का होगा समायोजन
- वेतनमान पर नियुक्त (34540 कोटि ) के सहायक शिक्षकों की तबादला नीति निर्धारित
- अनुकम्पा पर नियोजित, नियमित शिक्षकों के आश्रितों के लिए आवश्यक सूचना
- Bihar Government JOB: सासाराम में 72 परिचारी व 53 सहायक का पद की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू,आश्रितों को दोबारा आवेदन देने के निर्देश