Advertisement

आश्वासन मिलने पर तीन दिन बाद धरना से उठे शिक्षक

 संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के कजरा शिक्षांचल के बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की शिक्षांचल इकाई कजरा का धरना तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया। लखीसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) गोपालकृष्ण ने पहुंचकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

उक्त आश्वासन के बाद ही धरना समापन की घोषणा की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) वंदना कुमारी तथा संचालन जिला अंकेक्षक राजकुमार कर रहे थे। बता दें कि कजरा शिक्षांचल के शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर एक अप्रैल से बीआरसी भवन पर धरना जारी था। 

धरना के तीसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन बिहारी भारती की उपस्थिति में डीपीओ के आश्वासन के उपरांत धरना कार्यक्रम को स्थगित किया गया। भारती ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मनमाने पूर्ण रवैया के कारण कजरा कार्यालय आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। प्रखंड शिक्षा कार्यालय कजरा बिचौलिए की गिरफ्त में है जो शर्मनाक है। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कजरा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आर-पार का आंदोलन करने को तैयार है। धरना के दौरान ही डीपीओ स्थापना से मोबाइल पर बात की गई। इसके बाद डीपीओ ने आकर वार्ता की और लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। संघ के जिला अध्यक्ष वरुण कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का संघर्ष जारी रहेगा। 

धरना कार्यक्रम को प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रवैया में सुधार नहीं होता है तो संघ आगे की रणनीति में जिलाधिकारी लखीसराय कार्यालय के समक्ष धरना देने के लिए बाध्य होगा। धरना कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष बनारसी महतो, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला सचिव सुबोध कुमार, इंटरनेट मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, जिला प्रतिनिधि मु. कैसर आजम कैसर, लालमणि के अलावा दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया।

UPTET news