संसू., सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड के कजरा शिक्षांचल के बीआरसी परिसर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की शिक्षांचल इकाई कजरा का धरना तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया। लखीसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) गोपालकृष्ण ने पहुंचकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
उक्त आश्वासन के बाद ही धरना समापन की घोषणा की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) वंदना कुमारी तथा संचालन जिला अंकेक्षक राजकुमार कर रहे थे। बता दें कि कजरा शिक्षांचल के शिक्षकों की विभिन्न समस्या को लेकर एक अप्रैल से बीआरसी भवन पर धरना जारी था।- बिहार में 8386 शारीरिक शिक्षक नियुक्त होंगे, आवेदन 11 अप्रैल से
- बिहार में 8 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षकों की होगी बहाली, 11 से 26 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
- बीपीएससी बिहार प्रधान शिक्षक पात्रता 2022 आयु सीमा शैक्षिक योग्यता 40506 रिक्तियों के लिए आवेदन कैसे करें
- बिहार में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू; जितने अधिक पद, उतने आवेदन मिलने भी मुश्किल
- Bihar Teacher's News: नियोजित शिक्षकों के तबादले का रास्ता साफ, जान लें प्रक्रिया और नियमावली
- Bihar में 4500 शिक्षकों की बहाली, 759 संगीत शिक्षकों की भी हो रही भर्ती, देखिये डिटेल
धरना के तीसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन बिहारी भारती की उपस्थिति में डीपीओ के आश्वासन के उपरांत धरना कार्यक्रम को स्थगित किया गया। भारती ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मनमाने पूर्ण रवैया के कारण कजरा कार्यालय आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। प्रखंड शिक्षा कार्यालय कजरा बिचौलिए की गिरफ्त में है जो शर्मनाक है। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई कजरा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आर-पार का आंदोलन करने को तैयार है। धरना के दौरान ही डीपीओ स्थापना से मोबाइल पर बात की गई। इसके बाद डीपीओ ने आकर वार्ता की और लिखित आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। संघ के जिला अध्यक्ष वरुण कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का संघर्ष जारी रहेगा।
- Bihar Shikshak Niyojan: आदेश के बाद भी फर्जी प्रमाणपत्र वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर नहीं
- बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन के लिए CM नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र, जानें कितनी सैलरी मिलेगी?
- शहरी क्षेत्र में रहने वाले शिक्षकों को आवास भत्ता मिलेगा
- शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, डिजिटल सिग्नेचर बिना नहीं रुकेगा वेतन, इन टीचरों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं
- बिहार के तीन लाख शिक्षकों को 31 मार्च तक मिल जाएगा बढ़ा वेतन, बाकी के बारे में शिक्षा मंत्री ने ये कहा
- बिहार शिक्षक भर्ती 2022 | प्रधान शिक्षक & प्रधानाध्यापक वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़
- बिहार: शिक्षक और छात्रा को हुआ एक-दूसरे से प्यार तो तोड़े सारे बंधन, दोनों ने उठाया ऐसा कदम कि परिजनों ने भी दिया साथ
धरना कार्यक्रम को प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रवैया में सुधार नहीं होता है तो संघ आगे की रणनीति में जिलाधिकारी लखीसराय कार्यालय के समक्ष धरना देने के लिए बाध्य होगा। धरना कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष बनारसी महतो, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला सचिव सुबोध कुमार, इंटरनेट मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, जिला प्रतिनिधि मु. कैसर आजम कैसर, लालमणि के अलावा दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया।