Advertisement

बिन बिजली स्कूलों में पढ़ाई हुई मुश्किल

मुंगेर। भीषण गर्मी में बच्चे स्कूलों में बिना बिजली पंखे के अभाव में उमस के बीच पढ़ाई करने को मजबूर हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुल 74 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमे से करीब दो दर्जन विद्यालय में ही बिजली की सुविधा प्राप्त है। इस भीषण गर्मी में बिजली की सुविधा नहीं रहने के कारण वैसे विद्यालयों के बच्चें पसीने से तर-बतर होकर शिक्षा प्राप्त करने को विवश हैं।

जमीन तो मिली, नहीं हो रही साहबों की मेहरवानी

सुपौल। एक तरफ जहा केंद्र से लेकर सूबे की सरकार तक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने की गरज से करोड़ों रूपये व्यय कर रही है। वहीं पाच साल पूर्व से संचालित प्रावि मुस्लिम मुसहरी टोला चुन्नी के छात्रों को एक अदद छत तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।

सात बिंदुओं पर नैक करेगी विश्वविद्यालय का मूल्यांकन

भागलपुर। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद् (नैक) द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का मूल्यांकन होना है। इसके लिए नैक से विश्वविद्यालय को 23 से 26 मई की तिथि भी मिल गयी है। नैक की नौ सदस्यीय पीयर टीम सात बिंदुओं पर तीन दिनों तक विश्वविद्यालय का मूल्यांकन करेगी।

बिंदेश्वर पाठक ने की 'दिल की बात' कहा - सुलभ मेरा काम नहीं, प्रेमिका है

शौचालय को लेकर बातें तो कइयों ने की मगर काम सबसे पहले डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने किया। वो भी आज से लगभग 50 साल पहले। हां, वही बिंदेश्वर पाठक, सुलभ शौचालय वाले। दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित 'दिल की बात' कार्यक्रम में आए डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने सचमुच दिल खोलकर बात की।

चुनावी ड्यूटी से गायब रहने पर गाज गिरनी तय

मधुबनी। चुनाव ड्यूटी को तवज्जो नहीं देने वाले करीब एक दर्जन गश्ती दंडाधिकारियों पर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पहले ही नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा चुके हैं। अब दर्जनों अन्य मतदान कर्मी भी लपेटे में आने वाले हैं। प्रथम चरण के तहत पंडौल प्रखंड में मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त जो 23 चुनाव कर्मी मतदान कार्य से गायब रहे अब उनपर गाज गिरनी तय हो गई है।

आवास का ताला तोड़कर शिक्षक के घर से चार लाख की चोरी

अररिया। शहर के कोठीहाट वार्ड संख्या 3 निवासी शिक्षक नागेंद्र झा के आवास मे शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिए।

रिटायर्ड शिक्षक व कर्मियों को ग्रेच्युटी शीघ्र

दरभंगा। लनामिविवि में वीसी प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई।इसमें अवकाश प्राप्त शिक्षक व कर्मियों को शीघ्र ग्रेच्यूटी भुगतान करने का निर्णय लिया गया। पीजी समाजशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी के लिए अनुमानित बजट 12 लाख 15 हजार के बदले 9 लाख 85 हजार रुपये में ही काम निष्पादन करने पर सहमति बनी।

UPTET news