सीवान : समान काम के समान वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मजदूर दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व अध्यक्ष बागेंद्र नाथ पाठक, कार्यकारी सचिव वीरेंद्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह ने किया.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
नियोजित माध्यमिक शिक्षकों ने किया पैदल मार्च
बरबीघा : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक
संघ भवन से नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा समाहरणालय तक पैदल मार्च
निकाला गया.
पटना : शिक्षक नहीं होने से फंसा है पीयू के बीएड एडमिशन में पेंच, जीरो सेशन के आसार
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना ट्रेनिंग कॉलेज व पटना वीमेंस
कॉलेज में शिक्षक नहीं होने की वजह से नामांकन में पेंच फंसा हुआ है.
दोनों ही काॅलेजों में प्राचार्य को छोड़कर कोई शिक्षक ही नहीं है. जो हैं,
वो एडहॉक पर हैं, जिन्हें एनसीटीई मान्य नहीं करता है. वह वेतनभोगी
शिक्षकों को ही मान्यता देता है, जो यूजीसी के मापदंडों के अनुरूप योग्यता
रखते हों.
'परीक्षा में पास होना है तो लॉज पर आओ', कलयुगी शिक्षक ने छात्रा से की शारीरिक सुख की मांग
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शिक्षा हब के रूप में जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां एक शिक्षक द्वारा परीक्षा में पास करने के नाम पर अपनी ही छात्रा से शारिरिक सुख की मांग करनेवाली शर्मनाक घटना घटी है। शिक्षक का नाम संदीप कांबले है। वडगांव स्थित एक प्रसिद्ध महाविद्यालय की यह घटना है।
अनुकंपाधारी शिक्षकों की चयनमुक्ति का विरोध
नवादा। बिहार राज प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार ने
अनुकंपाधारी शिक्षकों को चयन मुक्त करने के आदेश की घोर ¨नदा की है।
अध्यक्ष ने कहा है कि अनुकंपाधारी शिक्षक जो वर्ष 15 के बाद अनुकंपा पर
नियुक्त हुए हैं, उन्हें चयन मुक्त करने के आदेश अनुचित है।
स्कूलों में शिक्षकों कमी दूर करेंगे अतिथि शिक्षक
मधेपुरा। प्लस टू स्कूलों व्याप्त शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए
अतिथि शिक्षकों के बहाली की जाएगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू
कर दी है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के राजकीय, राजकीयकृत और
उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली किए जाएंगे।
नियोजित शिक्षकों के वेतन वृद्धि का पत्र जारी
छपरा। सारण जिले के नियोजित माध्यमिक/उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों के
वार्षिक वेतन वृद्धि का पत्र आखिरकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना)
दिलीप कुमार ¨सह ने जारी कर दिया। उसके लिए माध्यमिक शिक्षक संघ वेतन
वृद्धि की मांग कर रही थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)