Advertisement

520 अतिथि शिक्षकों में 153 ने ही दिया योगदान

शहर के प्लस टू स्कूलों में 520 अतिथि शिक्षकों के लिए निकाली गई बहाली में सिर्फ 153 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है। आलम यह है कि चयनित शिक्षकों को बार-बार सूचना देने के बाद भी वे स्कूलों में योगदान देने से कतरा रहे हैं। पटना में 520 अतिथि शिक्षकों का नियोजन किया जाना था।

शिक्षक भर्ती घोटाला: जो फेल थे उन्हें भी दिखा दिया था पास, जिन्होंने बीटीईटी का फार्म नहीं भरा वह बन गए शिक्षक

पटना.बीटीईटी 2011 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में निगरानी की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। सिर्फ अंकों के हेरफेर का ही मामला नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार प्रमाणपत्रों के साथ छेड़छाड़ की बात भी है। दलालों और बिहार बोर्ड में बैठे शातिरों ने ऐसे लोगो को भी शिक्षक बना दिया, जिन्होंने पात्रता परीक्षा ही नहीं दी। बेगूसराय से गिरफ्तार चार शिक्षिकाओं में से तीन के बारे में ऐसी ही जानकारी सामने आई है।

UPTET news