मधेपुरा। शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। फर्जी प्रमाण पत्र के साथ आया युवक श्रवण कुमार खगड़िया जिले के झझराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त युवक को शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के हवाले किया। मालूम हो कि शिक्षक नियोजन 2014-15 के लिए प्रखंड शिक्षक बनने के लिए रोशन कुमार पिता जगदीश राम हनुमाननगर थाना सौरबाजार जिला सहरसा के नाम से आवेदन दिया गया था।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
अनट्रेंड नियोजित शिक्षक : बीएड करने के लिए मिलेगा वेतन सहित अवकाश
पटना: राज्य के अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को बीएड करने लेने के लिए सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा. राज्य में करीब 76 हजार अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक हैं. ये अगर राज्य के अंदर या फिर दूसरे राज्यों से बीएड करते हैं, तो इसके लिए उन्हें वेतन सहित अवकाश दिया जायेगा. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने व सेवा शर्तो में सुधार के लिए गठित कमेटी अपनी अनुशंसा में यह प्रावधान कर रही है.
ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को मिलेंगे 15336 : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
पटना. प्राथमिक स्कूलों के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को अब न्यूनतम 15336 रुपए महीना वेतन मिलेगा। अभी इन्हें दस हजार रुपए मिल रहे हैं। इस तरह इनके वेतन में 5336 की वृद्धि होगी। दूसरा यह फायदा होगा कि नियत वेतन की जगह वेतनमान लागू हो जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली वेतनमान कमेटी ने नियोजित शिक्षकों को 5200-20200 का वेतनमान देने का प्रस्ताव तैयार किया है।
दुविधा में फंसे फर्जी शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
न्यायालय के आदेश पर विभागीय पत्र जारी होने के बाद जिला में तैनात फर्जी शिक्षक दुविधा में पड़ गये हैं। कहीं सरकार उनसे जुर्म कबूला करा फिर सजा ना दे। ऐसा भी हो सकता है कि न्यायालय के इस आदेश को उपरी न्यायालय अमान्य कर दे। ऐसे में फर्जी शिक्षक जान बचाने के लिए दुविधा की स्थिति में आ गये हैं। नतीजा, आदेश जारी होने के दो दिन बाद भी जिला के किसी नियोजन समिति में अब तक किसी फर्जी शिक्षक ने इस्तीफा नहीं दिया है। इधर बांका में प्रमाण पत्र जांच के लिए कैंप कर रही निगरानी टीम के मुताबिक जिला के विभिन्न प्रखंडों में छह सौ से अधिक फर्जी शिक्षक अभी काम रहे हैं।
फर्जी आओ, नौ जुलाई तक माफी पाओ : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बांका। फर्जी या जाली प्रमाण पत्र पर नौकरी पाये शिक्षकों को क्षमादान का विभागीय पत्र बांका में जारी हो गया है। नौ जुलाई तक स्वेच्छा से अपना त्यागपत्र देने वाले ऐसे फर्जी शिक्षकों को सरकार माफी दे देगी। उनके खिलाफ कोई विभागीय या कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। ना ही वेतन मद में उठायी गयी राशि वापस करायी जाएगी। इस संबंध में डीपीओ स्थापना अब्दुल मोकीत ने बुधवार शाम पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को ऐसा ऑफर दिया गया है।
फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates
बिहारः फर्जी डिग्री वाले 1400 नियोजित शिक्षकों का इस्तीफा
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।
पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के नियोजित शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जांच में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को धीरे-धीरे सफलता हाथ लगने लगी है। 1400 नियोजित शिक्षकों ने निगरानी के डर से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि उच्चतर माध्यमिक में बहाल इन शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र जाली थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति व विश्वविद्यालयों में कागजात की जांच के लिए निगरानी टीम तैनात है। जांच में निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों को फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र का पता चल रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)