Advertisement

सिस्टम का मारा, एक गुरुजी बेचारा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

कटिहार। यह एक शिक्षक की ऐसी पीड़ा है, जो व्यवस्था पर सीधा सवाल खड़ा करता है। पिछले 32 माह से अपना मानदेय मुखिया द्वारा रोके जाने को लेकर पीड़ित शिक्षक हर दर पर आवेदन देते फिर रहे हैं और कोई सुनने वाला नहीं है। फलाफल आज उसका परिवार भीषण आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।

नियोजन की प्रक्रिया के लिए कब तक चलेगा आंदोलन : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

- दसवें दिन भी जारी रहा टीईटी पास आउट कैंडीडेट्स का उपवास
- टीचर्स ने कहा, डिमांड पूरा नहीं हुआ तो और तेज होगा आंदोलन
PATNA : टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का उपवास दसवें दिन भी जारी रहा. टीईटी-एसटीईटी पास आउट स्टूडेंट्स का आंदोलन लंबे समय से चल रहा है. इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकल पा रहा रहा है. राज्य सरकार या आंदोलन कर रहे टीचर्स के पास इस बारे में काई ठोस जानकारी भी नहीं है कि कितने कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हो पाया है. आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठन के अनुसार स्टेट में करीब एक लाख कैंडीडेट्स का नियोजन नहीं हुआ है.

एक ही प्रमाणपत्र पर तीन जिलों में नियुक्त हैं शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मोतिहारी : एक ही प्रमाण पत्र पर एक साथ विभिन्न जिले में शिक्षकों के पदस्थापना का मामला सामने आया है. मजे की बात यह है कि पूर्वी चंपारण में पदस्थापित तीन शिक्षक पूर्वी चंपारण के अलावा नवादा, रोहतास व शिवहर जिले में भी पदस्थापित हैं. निगरानी जांच में मामला उजागर होने के बाद इन शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है़

फर्जी शिक्षक प्रकरण: कई इकाई की संचिका गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

बांका। फर्जी शिक्षक मामले की जाच निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है। चर्चा है कि प्रखंड में कई नियोजन इकाई की संचिका गायब है। चर्चा है कि गायब संचिका मामले में गड़बड़ी हो सकती है। वैसे न्यायालय के आदेश पर प्रखंड के पाच शिक्षकों ने त्यागपत्र दिया है। लेकिन आज भी इस प्रखंड में कई दर्जन शिक्षक फर्जी प्रमाणपत्र पर काम कर रहे है। वहीं कई शिक्षकों ने का कहना है कि जो होगा देखा जायेगा।

29 जुलाई तक इस्तीफा दे सकेंगे नियोजित शिक्षक : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल नियोजित शिक्षकों को राज्य सरकार ने इस्तीफा देने का एक और मौका दिया है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. जो शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिये नियुक्त हैं उन्हें 29 जुलाई तक इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया है.

दक्षता परीक्षा में दो बार फेल शिक्षकों को राहत : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

पटना। बिहार में हाई कोर्ट ने तीन हजार ऐसे शिक्षकों को राहत दे दी, जो दक्षता परीक्षा दो बार फेल हो चुके हैं। मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह आदेश तब दिया जब राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि दक्षता परीक्षा में दो बार फेल हो चुके शिक्षकों के लिए राज्य सरकार नियमावली ला रही है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि तब तक इन्हें नहीं हटाया जाए।

UPTET news