जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के सुर में सुर मिलाते हुए सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि नियोजित शिक्षक नियमित शिक्षकों के समान नहीं है। नियोजित शिक्षकों को प्रतियोगी परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर भर्ती किये गए नियमित शिक्षकों के बराबर नहीं माना जा सकता।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
कल तय होगा बिहार के नियोजित शिक्षकों का 'सुप्रीम' भविष्य
पटना। बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट 31 जुलाई को अंतिम फैसला सुनाएगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने बिहार सरकार का समर्थन करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन का विरोध किया था।
नीतीश ने दिया संकेत, बिहार के शिक्षकों को मिल सकता है सातवें वेतन आयोग का फायदा
बिहार सरकार अपने स्कूली शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के आधार पर वेतन दे सकती है. इस बात के संकेत सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से ही वेतन मिलेगा.
बिहार के शिक्षकों को मिल सकता है सातवें वेतन आयोग का लाभ, सीएम ने दिया संकेत
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री आनेवाले दिनों
में यानी चुनाव से पहले एक बड़ी सौगात शिक्षकों को दे सकते हैं. मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार ने सोमवार अपने स्कूली शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की
सिफारिश के आधार पर वेतन देने का संकेत दिया है. सीएम नीतीश कुमार कहा कि
शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब से ही वेतन मिलेगा.उन्होंने कहा कि
इसके लिए शिक्षा विभाग से कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने को कहा है. नीतीश ने
कहा कि शिक्षक, छात्रों और पढ़ाई के स्तर की चिंता करें और उनकी चिंता हम
करेंगे.
CM नीतीश का एेलान-बिहार के शिक्षकों को भी मिल सकेगा 7वां वेतनमान
पटना [जेएनएन]। सीएम नीतीश ने घोषणा की है कि बिहार के
स्कूली शिक्षकों को जल्द सातवां वेतनमान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस
बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द कमेटी गठित करने का निर्देश दिया
है। मुख्यमंत्री आज नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह
में बोल रहे थे।
विश्वविद्यालय शिक्षकों को जल्द मिलेगा सातवां वेतनमान: नीतीश
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय
शिक्षकों को जल्द ही सातवां वेतनमान दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग को
कमेटी गठित करने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री सोमवार को नवसृजित
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर
रहे थे।
520 अतिथि शिक्षकों में 153 ने ही दिया योगदान
शहर के प्लस टू स्कूलों में 520 अतिथि शिक्षकों के लिए निकाली गई बहाली में
सिर्फ 153 शिक्षकों ने ही योगदान दिया है। आलम यह है कि चयनित शिक्षकों को
बार-बार सूचना देने के बाद भी वे स्कूलों में योगदान देने से कतरा रहे
हैं। पटना में 520 अतिथि शिक्षकों का नियोजन किया जाना था।
शिक्षक भर्ती घोटाला: जो फेल थे उन्हें भी दिखा दिया था पास, जिन्होंने बीटीईटी का फार्म नहीं भरा वह बन गए शिक्षक
पटना.बीटीईटी 2011 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में निगरानी की
रिपोर्ट चौंकाने वाली है। सिर्फ अंकों के हेरफेर का ही मामला नहीं है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रमाणपत्रों के साथ छेड़छाड़ की बात भी है। दलालों और बिहार बोर्ड
में बैठे शातिरों ने ऐसे लोगो को भी शिक्षक बना दिया, जिन्होंने पात्रता
परीक्षा ही नहीं दी। बेगूसराय से गिरफ्तार चार शिक्षिकाओं में से तीन के
बारे में ऐसी ही जानकारी सामने आई है।
टीईटी पास बंग्ला और उर्दू अभ्यर्थियों की अभी नहीं हो पाएगी है बहाली
किशनगंज। टीईटी पास बंगला और उर्दू सहित सामान्य टीईटी एव सीटीईटी पास
अभ्यर्थियों की बहाली में पेंच फंस गया है। अब इसके लिए कैंप का आयोजन नहीं
हो पाएगा।
अतिथि शिक्षक को ले विषय वार रिक्ति व नियोजन , गेस्ट टीचर की बहाली को ले आज से होने वाली काउंस¨लग स्थगित
जागरण संवाददाता, छपरा : हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए
अतिथि शिक्षकों की नियुक्त को लेकर 27 -28 जुलाई को होने वाली काउंस¨लग को
अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला पहुंचा शिक्षा मंत्री के पास
जमुई । जिले के हजारों नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का मामला बिहार के
शिक्षा मंत्री के पास पहुंच चुका है। नियोजित शिक्षकों को ससमय वेतन नहीं
दिए जाने को एक गंभीर मामला मानते हुए कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के
विधान परिषद सदस्य डॉ. संजीव कुमार ¨सह तथा गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के
बिहार विधान परिषद
गेस्ट टीचर की बहाली को ले आज से होने वाली काउंस¨लग स्थगित
जागरण संवाददाता, छपरा : हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए
अतिथि शिक्षकों की नियुक्त को लेकर 27 -28 जुलाई को होने वाली काउंस¨लग को
अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा
पदाधिकारी जयचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि अब पुन: काउंस¨लग एवं
आमंत्रण पत्र देने के लिए तिथि घोषित की जाएगी।
शिक्षक नहीं पढ़ाते, हमारा कोर्स अधूरा, कैसे देंगे सितंबर में परीक्षा
टीएमबीयू के पीजी सेमेस्टर-3 के छात्र-छात्राओं ने विभाग में पढ़ाई की दशा
खराब होने के मामले को लेकर गुरुवार को प्रतिकुलपति प्रो. रामयतन प्रसाद से
मुलाकात की। उन्होंने शिकायत की कि विभाग में शिक्षक ठीक तरह से नहीं पढ़ा
रहे हैं। सितंबर में परीक्षा ली जाएगी। हमारी तैयारी पूरी नहीं हो पाएगी।
अतिथि शिक्षक पद पर नियोजन को मेधा सूची प्रकाशित
सीतामढ़ी। जिले में अतिथि शिक्षक के पद पर नियोजन की जारी प्रक्रिया के
बीच जिला प्रशासन ने बुधवार को मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया है। डीएम के
निर्देश पर शिक्षा विभाग ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर मेधा सूची चिपका
दी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पटना: सरकारी स्कूलों का बदलें माहौल, बहाल हों नए शिक्षक
शिक्षाविद् राजमणि प्रसाद सिंह ने तीस वर्षों तक पटना साइंस कॉलेज में भौतिकी के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दी है। इसके बाद राज्य के दो विश्वविद्यालयों के कुलपति रहे हैं। उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन के रूप में तीन वर्षों तक कार्य किया और छात्रहित में कई कदम उठाए जिसे आज भी याद किया जाता है।
पटना : असली सूची को खंगालने में जुटी एसआईटी
हार्ड डिस्क व कंप्यूटराइज सूची से उन शिक्षकों का हो रहा मिलान
पटना : टीईटी पात्रता परीक्षा परिणाम की वास्तविक सूची को एसआईटी
खंगालने में जुटी है. इसके लिए हार्ड डिस्क व कंप्यूटराइज सूची से उन
शिक्षकों के नाम और रोल नंबर का मिलान कराया जा रहा है, जिन्होंने पात्रता
परीक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करके शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है.
समझौता होने तक जारी रहेगा शिक्षकों का धरना
गया| गया जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरना बुधवार को भी जारी
रहा। शिक्षकों के समर्थन में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अनिल कुमार धरना
स्थल पर पहुंचे।
टीईटी 2011 के गलत प्रमाणपत्र पर बहाल शिक्षकों को तलाश रहा बोर्ड
बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 में गलत प्रमाण पत्र के आधार
पर नौकरी कर रहे सभी शिक्षकों की नौकरी जाएगी। बिहार बोर्ड ऐसे सभी
शिक्षकों की तलाश कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऐसा
मामला सामने आया है कि राज्य के विभिन्न जिला, प्रखंड, पंचायतों में
शिक्षकों को बीटेट 2011 के गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजित किया गया
हैं।
अब एक दिन पहले पाठ्य योजना तैयार करेंगे शिक्षक
अब शिक्षक बच्चों के लिए एक दिन पहले ही पाठ्य योजना तैयार करेंगे।
गोरौल बीईओ ने प्रखंड के सभी
लोन के लिए बैंक का चक्कर काट रहे नियोजित शिक्षक
गोपालगंज। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में खाता होने तथा इसी खाता के माध्यम
से वेतन का भुगतान आने के बाद भी बैंक नियोजित शिक्षकों को लोन देने में
आनाकानी कर रहा है। इस बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक से अनुमति नहीं मिलने के
बाद शाखा प्रबंधक लोन मंजूर नहीं कर रहे हैं।
नियोजित शिक्षकों से केंद्र और राज्य सरकार का सौतेला व्यवहार
लखीसराय। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने केंद्र एवं राज्य सरकार पर
राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के साथ
सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
चार साल का स्नातक-BEd का कोर्स शुरू करेगी सरकार
नई दिल्ली : सरकार शिक्षकों की गुणवत्ता को जड़ से सुधारने के लिए अगले सत्र से चार साल का बीए बीएड/ बीएससी बीएड/ बीकॉम पाठ्यक्रम आरंभ करने जा रही है।
92 में 54 अभ्यर्थियों ने अतिथि शिक्षक पद के लिए भरा सहमति पत्र
समस्तीपुर। जिले के विभिन्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के
रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया के अंतिम चरण में सहमति
के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिया गया
अतिथि शिक्षकों की बहाली को ले कल होगी काउंसि¨लग
जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के उत्क्रमित प्लस टू विद्यालयों में रिक्ति
के विरुद्ध अतिथि शिक्षक अभ्यर्थियों के नहीं पहुंचने या फिर या योगदान
नहीं लेने के कारण खाली पड़े पदों के लिए शिक्षा विभाग ने एक बार फिर
काउंसि¨लग की तिथि निर्धारित की है।
फर्जी शिक्षक नियुक्ति को कोर्ट ने माना गंभीर, जमानत खारिज
भागलपुर|फर्जी शिक्षक नियुक्ति मामले में फंसे गोराडीह के नदियामा के
पंचायत सेवक राजेंद्र मंडल की अग्रिम जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने खारिज कर
दी। कोर्ट ने केस डायरी देखने के बाद उसके अपराध को गंभीर बताया। मंडल के
खिलाफ 14 जून 2018 को गोराडीह के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने गाेराडीह थाने
में
शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए
पटना। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल के इकाई अध्यक्ष राकेश
कुमार, रामशेखर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समान काम के बदले समान वेतन
के बिना नहीं आ सकती।
स्कूलों में गड़बड़ी मिलने पर 5 शिक्षक निलंबित
सरकारी स्कूलों से मिल रही लापरवाही की शिकायतों पर डीपीओ स्थापना केशव
प्रसाद ने एक प्रभारी समेत दो नियोजित और दो नियमित शिक्षकों को निलंबित
किया है।
फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये शिक्षक बनाने को होती थी 5-5 लाख रुपए में होती डील
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के
स्टाफ से सांठगांठ कर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर टीचर की नौकरी हासिल करने के
मामले में पटना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कारवाई की है. पुलिस ने इस मामले
में शनिवार को कई जिलों में छापेमारी की .
Atomic Energy Recruitment 2018: परमाणु ऊर्जा भर्ती 2018, शिक्षक पदों पर भर्ती
Atomic Energy Recruitment 2018 : परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी भर्ती 2018 विभिन्न विषयों में शिक्षकों के पद के लिए 50 रिक्तियों को भरने की अधिसूचना परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट – aees.gov.in पर जारी की गई है।
अतिथि शिक्षक बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी हुआ है खेल
बक्सर । अतिथि शिक्षकों की बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी खेल
हुआ है। और तो और बताया जाता है कि इससे उन अभ्यर्थियों को भी अंधेरे में
रखा गया है, जिन्होंने बहाली के लिए जेब गर्म की है।
समान कार्य समान वेतन को ले शिक्षकों ने निकाली आक्रोश रैली
जलालपुर : समान कार्य और समान वेतन को ले राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने
शुक्रवार की शाम कोपा में आक्रोश रैली निकाली। वे सरकार के खिलाफ नारे लगा
रहे थे।
एरियर भुगतान को आंदोलन करेंगे शिक्षक
अरवल । प्रखंड शिक्षकों के सातवें वेतन के एरियर भुगतान में हो रहे बिलंब
को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया है।
अब सरकार की वेबसाइट पर कैद होगी शिक्षकों की कुंडली
बांका। अब सरकारी विद्यालयों में फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नौकरी कर रहे गुरुजी की खैर नहीं है। सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों की कुंडली खंगालने के लिए भारत सरकार ने एक नया तरीका निकाला है।
शिक्षकों के खिलाफ स्कूल में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
सहरसा। सिमरी प्रखंड की चकभारो पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय एकपढ़ा में
शिक्षकों की मनमानी एवं स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को
ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते कर प्रदर्शन
किया। ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी भी की।
अतिथि शिक्षक पर 24 जुलाई को होगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पटना| स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के मामले में 24 जुलाई को प्रधान
सचिव आरके महाजन डीईओ और डीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।
टीईटी-2011 में अनुत्तीर्ण 16 उम्मीदवारों ने फर्जी प्रमाण पत्र से ले ली शिक्षक की नौकरी
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2011 में असफल रहे कुछ
अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र में छेड़छाड़ कर या फर्जी प्रमाण पत्र बना कर
उन्हें सफल साबित करने का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे 16 अभ्यर्थियों की
भी जानकारी मिली है, जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की
नौकरी प्राप्त की है.
अतिथि शिक्षक बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी हुआ है खेल
बक्सर । अतिथि शिक्षकों की बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी खेल
हुआ है। और तो और बताया जाता है कि इससे उन अभ्यर्थियों को भी अंधेरे में
रखा गया है, जिन्होंने बहाली के लिए जेब गर्म की है।
टीईटी अभ्यर्थियों ने कहा-शिक्षकों के 2 लाख पद हैं खाली फिर उन्हें सरकार नहीं कर रही बहाल
आरा| बिहार टीईटी, सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के बैनर तले रमना
मैदान में टीईटी अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन रवि
सिंह, नीतीश पांडे के नेतृत्व में हुआ।
शिक्षकों के स्थानांतरण के आदेश को करे निर्गत
औरंगाबाद | जिले के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देते हुए
स्थानांतरण के लिए 29 जून को शिक्षक पदस्थापना की बैठक हुई थी। लेकिन अभी
तक उक्त आदेश को निर्गत नहीं किया गया।
भागलपुर : गेस्ट शिक्षक की बहाली को लेकर विषयवार इंटरव्यू की तिथि जारी
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी के जाने के बाद से बिजली व्यवस्था कुछ इस
तरह पटरी से उतरी कि अब तक संभल नहीं पायी है. हालात यह है कि जैसे-जैसे
गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बिजली का संकट और भी गहराता जा रहा है. इस
सीजन का अभी तक में सबसे ज्यादा कटौती गुरुवार को हुई है.
कंप्यूटर शिक्षकों का धरना 322वें दिन जारी
पटना|गर्दनीबाग धरनास्थल पर गुरुवार को बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर
एसोसिएशन का धरना 322वें दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि
एक तरफ जहां बिहार सरकार संविदा पर काम करनेवाले 5 लाख संविदाकर्मियों को
नियमित करना चाहती है।
समान काम समान वेतन पर मंथन
नवादा। बीआरसी परिसर में बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ अकबरपुर इकाई की बैठक
की गई। प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ
को सशक्त बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही साथ समान काम समान
वेतन पर मंथन किया गया।
महज चार शिक्षकों के सहारे चल रही एक से 10वीं तक की कक्षाएं
भोजपुर। पीरो प्रखंड के सुदूरवर्ती धनपुरा गांव स्थित अपग्रेड हाई स्कूल
में महज चार शिक्षकों के सहारे प्रथम से 10वीं तक की कक्षाएं संचालित हो
रही है। ऐसे में यहां छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित
कराने संबंधी सरकार के दावे पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है ।
अतिथि शिक्षक बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी हुआ है खेल
बक्सर । अतिथि शिक्षकों की बहाली में मार्क्स घटाने-बढ़ाने का भी खेल
हुआ है। और तो और बताया जाता है कि इससे उन अभ्यर्थियों को भी अंधेरे में
रखा गया है, जिन्होंने बहाली के लिए जेब गर्म की है।
जंगली इलाके से महिला शिक्षकों को हटाने की मांग
नवादा। बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा जंगली क्षेत्र के विद्यालयों की
जांच के दौरान बंद शिक्षकों में खलबली मची है। शिक्षक संघ के प्रखंड
अध्यक्ष अजीत कुमार ने स्थानीय प्रशासन से अनुरोध किया है कि जंगली क्षेत्र
के विद्यालयों में पदस्थापित महिला शिक्षकों को वहां से हटाकर रजौली
प्रखंड के अन्य जगहों के विद्यालयों में
जल्द वेतन नहीं मिला तो होगा विरोध प्रदर्शन
मुंगेर। बीआरएम कॉलेज के शिक्षकों को लगातार पांच महीने से वेतन नहीं मिलने
को लेकर शिक्षकों में काफी रोष है। इसको लेकर बीते मंगलवार को शिक्षक संघ
के डॉ. एमके नियाजी की अध्यक्षता में बीआरएम कॉलेज परिसर में शिक्षकों की
बैठक हुई।
अंतिम सांस तक लड़ेंगे समान वेतन की लड़ाई : शिक्षक संघ
गया : गया. सुप्रीम कोर्ट में समान काम
समान वेतन के मुद्दे पर चल रहे केस को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान में
टीइटी शिक्षक संघर्ष मोर्चा (टीएसएसएम) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक
में समान काम समान वेतन को लेकर विगत 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में हुई
सुनवाई को लेकर चर्चा की गयी.
सातवें वेतनमान को ले वित्त मंत्री से मिलेगा शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल
सातवें वेतनमान सहित अन्य मुद्दों को लेकर गणेशदत्त महाविद्यालय
बेगूसराय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार सरकार के वित्त मंत्री से
मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे। उक्त निर्णय बुधवार को गणेशदत्त
महाविद्यालय बेगूसराय के शिक्षकों की एक बैठक में लिया गया।
शिक्षकों पर भारी पड़ रहा फर्जी उपस्थिति का खेल
कटिहार। सरकारी विद्यालयों में बच्चों का फर्जी नामांकन कर उपस्थिति में
गड़बड़ी और मध्याह्न भोजन योजना में बरती गई अनियमितता अब शिक्षकों पर भारी
पड़ने लगी है।
सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा नियोजित शिक्षकों को न्याय
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : शहर के ओवरब्रिज स्थित संघ भवन कार्यालय में
बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। अध्यक्षता
जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ¨सह ने किया। बैठक में समान काम समान वेतन पर चर्चा
की गई।
अंडमान और निकोबार प्रशासन भर्ती 2018: 224 प्राथमिक स्कूल शिक्षक पदों पर भर्ती , 14 अगस्त 2018 से पहले आवेदन करें
अंडमान और निकोबार प्रशासन भर्ती 2018 अधिसूचना हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली माध्यम में प्राथमिक स्कूल टीचर (पीएसटी) के पदों के लिए 224 रिक्तियों को भरने के लिए जारी की गई है, अंडमान और निकोबार प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, शिक्षा निदेशालय, पोर्ट ब्लेयर – and.nic.in। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके 14 अगस्त 2018, 4:30 अपराह्न को या उससे पहले प्रासंगिक पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा:
मध्य प्रदेश में होगी 30,000 शिक्षकों की भर्ती, 15 अगस्त से शुरू होगी प्रक्रिया
MP Teacher Vacancy 2018: टीचर लाइन में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। जी हां इस साल मध्य प्रदेश में 30,000 सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। MP Teacher Vacancy 2018 की भर्ती प्रक्रिया अगले माह 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
सरकार का बड़ा फैसला, प्राइमरी स्कूलों में भी खुलेगी बीएड करने वालों की राह
नई दिल्ली। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में जुटी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की होने वाली भर्ती में बड़ा बदलाव किया है।
शिक्षकों के लिए यहां निकली है इन पदों पर भर्ती, आज ही करें आवेदन
तेलंगाना रेसिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। ये भर्ती 2,932 पदों पर निकली हैं। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 पदों पर वैकेंसी हैं, जबकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आरक्षण रोस्टर पर फैसला होने तक यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को दिए भर्ती पर रोक के निर्देश
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आरक्षण रोस्टर को लेकर अंतिम निर्णय आने तक देश भर के सभी विश्वविद्यालयों से भर्ती प्रक्रिया को बंद रखने को कहा है।
शालाकोष पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा होगा अपलोड
औरंगाबाद नगर
शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले व जाली प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों की जानकारी संग्रह करने के लिए शालाकोष वेबपोर्टल का सहारा लिया है।
शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करने वाले व जाली प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शिक्षकों की जानकारी संग्रह करने के लिए शालाकोष वेबपोर्टल का सहारा लिया है।
उच्च विद्यालय का दर्जा तो दे दिया, शिक्षक चार साल से नहीं
गया। शिक्षक नहीं, फिर भी बच्चे मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में
प्रतिवर्ष उत्तीर्ण हो रहे हैं। मानपुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
भोरे में छात्र बिना शिक्षक के ही पढ़ रहे हैं।
प्रधान सचिव के रोक के बावजूद शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जारी
खगड़िया। शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्य में प्रतिनियुक्ति व
प्रतिनियोजन को लेकर विभागीय स्तर पर रोक के बावजूद प्रतिनियुक्ति जारी है।
जबकि प्रधान सचिव द्वारा प्रतिनियुक्ति पर रोक को लेकर कड़े निर्देश दिए गए
हैं। परंतु गोगरी में प्रधान सचिव के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।
सरकार का बड़ा फैसला, प्राइमरी स्कूलों में भी खुलेगी बीएड करने वालों की राह
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में जुटी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की होने वाली भर्ती में बड़ा बदलाव किया है।
वित्त रहित शिक्षकों को किया जागरूक
जासं, सहरसा: मानसून सत्र में विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को वित्तरहित
शिक्षकों के हित में मामला उठाने के लिए अनुदान नहीं वेतनमान फोरम अभियान
चला रही है।
हक के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी
सीतामढ़ी। जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने हक के लिए हुंकार भरी
है, वहीं सरकार व शिक्षा विभाग को आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को शहर
स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय में अध्यक्ष विनोद बहारी मंडल की अध्यक्षता व
जिला सचिव दिलीप शाही के संचालनकत्व में आयोजित संघ की कार्यसमिति की बैठक
में सरकार की नीतियों पर रोष जताया गया।
नियमित व नियोजित शिक्ष्रकों को प्रोन्नति की उठी मांग
सीतामढ़ी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोप गुट ने नियमित व नियोजित
शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी
है।
शालाकोष वेब पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा होगा ऑनलाइन अपडेट
शिक्षकों की नियुक्ति में आए दिन सामने आ रहे गड़बड़ी काे लेकर केंद्र सरकार
ने सख्त कदम उठाए हैं। सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने इसके लिए
शिक्षकों की जानकारी संग्रह करने के लिए शालाकोष वेब पोर्टल का सहारा लिया
है।
टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक
समान काम के लिए समान वेतन नियोजित शिक्षकों का संवैधानिक अधिकार है। उक्त
बातें गांधी स्टेडियम में टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के साप्ताहिक बैठक
में प्रदेश संयोजक राजू सिंह ने कही।
शिक्षकों को दी जायेगी विशेष ट्रेनिंग : शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार की रणनीति
रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार की रणनीति
पटना : पिछले 10-15 सालों में स्कूली शिक्षा को बेहतर करने में सरकार
को बड़े पैमाने पर कामयाबी मिली है. फिर भी अभी बहुत कुछ करने की गुंजाइश
है. वर्ष 2005 में स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या 12.5 प्रतिशत थी,
जो अब करीब एक पहुंच गयी है. जाहिर है, ये अच्छे संकेत हैं.
अधिकारियों ने भी कराई है बैक डेट में काउंसि¨लग
बक्सर । अतिथि शिक्षकों की बहाली में हुआ फर्जीवाड़ा इन दिनों शिक्षा
विभाग के गले की फांस बना हुआ है। जिस तरह से खुलेआम डाटा चेंज कर मेधा के
साथ खिलवाड़ हुआ है, उसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है।
अगले दो माह में कर्मचारी चयन आयोग लेगा परीक्षा, ढाई हजार से अधिक पदों के लिए होगी परीक्षा
पटना : बिहार सरकार अगले दो माह में ढाई
हजार से अधिक पदों के लिए परीक्षा लेने की तैयारी में है. सबकुछ ठीक-ठाक
रहा तो अगस्त और सितंबर में ये परीक्षाएं ले ली जायेंगी. कर्मचारी चयन आयोग
के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा और सचिव योगेंद्र राम का मानना है कि
दिसंबर तक करीब-करीब सभी तरह की परीक्षाओं को संपन्न कराने का लक्ष्य रखा
गया है.
शिक्षकों में नई ऊर्जा का हुआ है संचार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल स्थित मध्य विद्यालय ¨सदुआर संकुल में श्री
अर¨वदो सोसायटी पुडुचेरी द्वारा ¨सदुआर स्कूल समेत 10 विद्यालयों के 10
प्रधानाध्यापक समेत 35 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। सोसाइटी का स्थापना
1962 में हुआ जिसका प्रधान कार्यालय पुडुचेरी में है।
खुलासा: नियोजन रद्द होने के बावजूद 10 साल तक दो शिक्षकों को मिलती रही सैलरी
2006 में कोर्ट द्वारा नियोजन रद्द कर दिये जाने के बावजूद दो शिक्षकों
को 2016 तक भुगतान किया गया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब मामला लोकायुक्त
में पहुंचा। जिलाधिकारी ने दोनों शिक्षकों को भुगतान की गई 16 लाख से अधिक
की राशि वसूलने का आदेश दिया है।
UPSC Civil Services Prelims Result 2018 हुआ घोषित, बस एक क्लिक में यहां से करें चेक
UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2018 (UPSC Civil Services Preliminary Examination 2018) के नतीजे जारी कर दिए है। परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते है। आपको बता दें यूपीएससी सिविल सेवा प्री एग्जाम में करीब 3 लाख स्टूडेंट बैठे थे। इस परीक्षा के द्वारा करीब 782 सीटों को भरा जाएगा।
SC में केंद्र ने बिहार सरकार का किया समर्थन, मामला नियोजित शिक्षकों के वेतनमान का
पटना. बिहार को 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों को केंद्र से उस समय निराशा हाथ लगी, जब केंद्र सरकार ने बिहार सरकार का समर्थन करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन का विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है.
‘सरकार शिक्षकों के साथ कर रही सौतेला व्यवहार’
आजमनगर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों में समान काम के समान वेतन के मामले में
उच्चतम न्यायालय में गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद काफी निराशा का माहौल
है।
शिक्षकों के समायोजन का तरीका गलत, करंेगे विरोध
बेगूसराय| बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिले में हो रहे नियोजित
शिक्षकों के समायोजन पर अपनी आपत्ति जताई है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हंै शिक्षकों की नजर
औरंगाबाद/ दाउदनगर | नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मामले
की सुनवाई आज (गुरुवार) सुप्रीम कोर्ट में होगी। लिहाजा शिक्षकों की
निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है।
नियोजित शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, केन्द्र ने बिहार सरकार का किया समर्थन
नई दिल्ली/पटना। बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों को समान वेतन देने के मामले पर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार का समर्थन करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन का विरोध किया है। केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में बिहार सरकार के रुख का समर्थन किया है ।
भारत के 8 राज्यों में बैंक मित्रों की भर्ती सूचना , बैंक मित्र बनने के लिए जरूरी सूचना
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ काम करना कौन नहीं चाहता लेकिन ऐसा मौका कम ही लोगों को मिलता है। इस बार ऐसा अवसर आया है।
SBI का बैंक मित्र बन कर सकते हैं हर महीने कमाई, जानिए कैसे
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ बैंकिंग सेवाएं नहीं, बल्कि आम आदमी को अपने साथ मिलकर कमाई का मौका भी देता है. आप भी अगर एसबीआई के साथ मिलकर कमाई करना चाहते हैं, तो आप बैंक मित्र बन सकते हैं.
shikshak bharti 2018 : शिक्षक बनने का सुनहरा माैका, बंपर पदाें पर निकली भर्ती
Manipur Lecturers 409 posts on contract basis, डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन, मणिपुर ने लेक्चरर के 409 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 13 जुलाई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना जॉब्स 2018 : रोहतक में 3 से 12 अगस्त तक होगी भर्ती रैली
Indian army में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। सेना ने एक अधिसूचना जारी करी है जिसमें कहा गया है कि हरियाणा के रोहतक स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में 3 से 12 अगस्त तक भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
डीएलएड: रजिस्ट्रेशन से वंचित शिक्षकों को मिला मौका
एनआईओएस से डीएलएड ट्रेनिंग कर रहे फर्स्ट सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन से
वंचित शिक्षकों को एक और मौका दिया गया है। ऐसे शिक्षक जो फर्स्ट सेमेस्टर
का रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे, वे दो सेमेस्टर का रजिस्ट्रेशन एक साथ करा
सकते हैं।
लोटा की निगरानी के बाद अब बिहार के शिक्षकों को शौचालय सर्वे करने का फरमान
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के शिक्षक अब पढ़ाई लिखाई का
काम छोड़ गावं गावं घूम घूम कर शौचालय का सर्वे करेगें. वैशाली जिला के
बीडीओ के द्वारा जारी किये गए एक आदेश पत्र के अनुसार सरकारी विद्यालयों
के
शिक्षकों की भर्ती रद्द, वापस वसूली जाएगी पूरी तनख्वाह और सुविधाएं!
जयनारायण व्यास विवि में शैक्षणिक सत्र २०१२-१३ में हुई १५४ शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता साबित हो गई है। राजभवन ने विवि को पत्र भेजकर ‘आवश्यक कार्रवाई’ के निर्देश दिए हैं। राजभवन के पत्र के साथ प्रो. पीके दशोरा कमेटी की रिपोर्ट भी नत्थी की गई है।
शिक्षकों ने कहा- समान काम के लिए समान वेतन दे सरकार
सिटी रिपोर्टर | औरंगाबाद ग्रामीण बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) की एक बैठक शनिवार को शहर
के कर्मा रोड स्थित संघ के कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता
प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने की।
सरकार शिक्षकों की बहाली शीघ्र करे
औरंगाबाद नगर | बिहार टीइटी एसटीइटी उतीर्ण प्रशिक्षित अभ्यर्थी संघ के
सदस्यो ने शनिवार को सदर विधायक आनंद शंकर से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी।
स्कूल के शिक्षक एगो छात्र के अपना हवस के शिकार बनवलस, अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में गिरफ्तार
अभी छपरा में भईल छात्रा संगे सामूहिक दुष्कर्म
के मामला गरमे बा, एही बीच पूर्वी चंपारण से एगो अवुरी दिल दहला देवे वाली
खबर मिल गईल। छपरा में जहां छात्रा संगे स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक अवुरी
छात्र लगातार 6-7 महीना तक दुष्कर्म कईले, उहें पूर्वी चंपारण में शिक्षक
के हवस के शिकार एगो अबोध छात्र बनल।
DSSSB Primary Teacher Recruitment 2018: दिल्ली में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की होगी नियुक्ति, यहां जानिए सब कुछ
DSSSB Primary Teacher Recruitment 2018, Delhi DSSSB PRT Recruitment Vacancy 2018: दिल्ली में शिक्षक पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती होनी है। Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB ने चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
बिहार में गेस्ट टीचर की भर्तीः 4 लाख से ज्यादा आवेदन, इंजीनियर और PhD डिग्रीधारी भी कतार में
नई दिल्ली. देश में बेरोजगारी की समस्या कितनी विकराल होती जा रही है, इसकी बानगी बिहार के स्कूलों में गेस्ट टीचर के पद पर होने वाली भर्ती के लिए आए आवेदनों को देखकर समझी जा सकती है. बिहार सरकार ने स्कूलों में बड़ी संख्या में खाली पड़े शिक्षकों के पद को भरने के लिए गेस्ट टीचर भर्ती करने की योजना बनाई है.
नौकरी की जंग लड़ते जवान-नौजवान, सरकार से मिला भरोसा कब पूरा होगा?
हमें इसका इल्म और अहसास है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को दस साल की जेल हुई है और यह बड़ी ख़बर है और हम उस पर आएंगे मगर उन तमाम मायूस निगाहों की नज़र में बड़ी ख़बर वही है जो उनकी अपनी ख़बर है.
टीचर के 4366 पदों पर निकली है भर्ती, 30 जुलाई है आखिरी तारीख
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) अगर आप शिक्षक की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड प्राइमरी टीचर के 4,366 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है।
गेस्ट टीचर भर्ती के लिए काउंसिलिंग खत्म, अंतिम सूची जारी
सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद नगर जिले के प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए
अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग खत्म हो गयी है। काउंसलिंग खत्म होने के बाद
सोमवार को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। सूची प्रकाशन होने के बाद
चयनित अभ्यर्थियों से स्कूल में योगदान को लेकर तीन विकल्प मांगे गए हैं।
बिहार में अतिथि शिक्षकों के 4257 पदों के लिए आए पांच लाख आवेदन
प्रदेश के राजकीय, राजकीयकृत, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत
संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों (प्लसटू) में अतिथि शिक्षक बनने की चाह
रखने वालों में खासा उत्साह है। यह आवेदनों की संख्या से साबित हुआ है।
अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणीशास्त्र और वनस्पति शास्त्र
विषयों में अतिथि शिक्षकों के 4257 पदों के लिए करीब पांच लाख आवेदन आए
हैं।
खुशखबरी! जल्द निकलने वाली है स्टेनोग्राफर और पटवारी के 3000 पदों की बड़ी भर्ती
सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार की ओर से जल्द पटवारी और स्टेनोग्राफर की बड़ी भर्ती निकाली जा रही है।
बिहार गेस्ट टीचर भर्ती: अध्यापक बनने के पहले कर रहे पढ़ाने का अभ्यास
अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन निकला। डिग्री के साथ योग्यता थी तो आनन-फानन
में आवेदन कर दिया। चयन प्रक्रिया के अंतिम दौर में भी पहुंच गये। लेकिन
अब आगे की चुनौती का डर अतिथि शिक्षकों में इतना है कि पढ़ाने से पहले खुद
पढ़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह स्थिति एक नहीं बल्कि कई अतिथि शिक्षकों
की है।
Railtel Recruitment 2018 : डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए निकली वेकेंसी, जल्दी करें आवेदन
Railtel कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने डिप्टी मैनेजर के पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। चयन के लिए साक्षात्कार से गुजरना होगा जो 100 अंकों का होगा। GATE 2018 में EC Paper में आए अंकों के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
GOOD NEWS: NCTE का बड़ा ऐलान, B.Ed करने वाले भी अब पढ़ा सकेंगे 1 से 5वीं तक
अगर आपने B.Ed की डिग्री ली है और अब तब आप नौकरी की तलाश ही कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स (NCTE) ने बड़ा ऐलान करते हुए पहली से 5वीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति के नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं.
DSSSB Recruitment 2018: दिल्ली में बड़े पैमाने पर शिक्षक पदों पर होगी नियुक्ति, यहां जानिए सब कुछ
DSSSB Primary Teacher Recruitment 2018, Delhi DSSSB PRT Recruitment Vacancy 2018: दिल्ली में शिक्षक पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती होनी है। Delhi Subordinate Services Selection Board, DSSSB ने चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
मांगों को ले शिक्षा मंत्री का किया पुतला दहन
बक्सर । टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर
बुधवार को जिला नियोजन इकाई, बुनियादी विद्यालय के समक्ष शिक्षा मंत्री का
पुतला दहन किया। इसके उपरांत उनका कार्यक्रम एक सभा में तब्दील हो गया। सभा
की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष लाल साहब पांडेय ने की।
NCTE ने प्राइमरी शिक्षक भर्ती के नियम बदले
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षण परिषद (एनसीटीई) ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती के नियम (RULES OF PRIMARY TEACHER RECRUITMENT) बदल दिए हैं।
प्राथमिक शिक्षक के हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में शिक्षक की वैकेंसी निकाली है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 4366 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
बीआरएबीयू में शिक्षकों की जल्द होगी बहाली
बीआरए बिहार विवि में शिक्षकों की बहाली जल्द होगी। इसी महीने से बहाली
की प्रक्रिया शुरू करनी है। नेट पास अभ्यर्थियों को पहला मौका मिलेगा।
कॉलेजों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए बहाली की हरी झंडी मिल गई है।
नियमित बहाली होने तक कॉलेज में अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली का निर्णय
लिया गया है। विवि के सभी कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली
हैं।
समान काम समान वेतन को ले शिक्षकों की बैठक
औरंगाबाद। प्रखंड कार्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में शनिवार को पंचायत नगर
प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र
कुमार ¨सह व संचालन संयोजक अमरेंद्र कुमार ने किया। संघ के जिलाध्यक्ष जयंत
कुमार ¨सह ने शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की।
औपबंधिक सूची को लेकर शिक्षकों में जिच
बक्सर। स्नातक कला एवं विज्ञान शिक्षकों की प्रोन्नति को जारी हुई
औपबंधिक सूची को लेकर शिक्षकों में जिच जारी है। कोई इसे सही ठहरा रहा है
तो कोई गलत करार दे रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट एवं अराजपत्रित
प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा इस सूची पर सवाल उठाए जाने के बाद अब गोपगुट
का दूसरा गुट इस सूची को सही करार दे रहा है।
प्राथमिक शिक्षक के हजारों पदों के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें अप्लाई
टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी संख्या में शिक्षक की वैकेंसी निकाली है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 4366 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं.
CSPHCL भर्ती 2018: छत्तीसगढ़ में 1600 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें जल्द आवेदन
CSPHCL भर्ती 2018: छत्तीसगढ़ में 1600 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें जल्द आवेदन
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली | UPDATED Jul 2 2018 11:06AM IST
CSPHCL भर्ती 2018: छत्तीसगढ़ में 1600 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें जल्द आवेदन
CSPHCL भर्ती 2018:
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली | UPDATED Jul 2 2018 11:06AM IST
CSPHCL भर्ती 2018: छत्तीसगढ़ में 1600 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें जल्द आवेदन
CSPHCL भर्ती 2018:
TREIRB Recruitment 2018: शिक्षकों के लिए 2,932 पदों पर निकली भर्ती, इस आधार पर होगा चयन
नई दिल्ली: Sarkari Naurki: Telangana Residential Educational Institutions Recruitment Board (TREIRB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्ती 2,932 पदों पर निकली हैं. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 1,972 पदों पर वैकेंसी हैंं, जबकि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 960 पदों पर भर्ती की जाएगी.
अनुकंपा के आधार पर अनट्रेंड शिक्षक होंगे बर्खास्त
मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर फर्जी बहाली का खेल
चला। अप्रशिक्षित अभ्यर्थी की नियुक्ति पर रोक के बावजूद स्कूलों में
अनुकंपा के आधार पर बड़े पैमाने पर इनकी नियुक्ति की गई। 31 मार्च 2015 के
बाद अप्रशिक्षित अभ्यर्थी को शिक्षक के पद पर बहाल नहीं करना था।
वेतन भुगतान न होने पर शिक्षकों ने जताई ¨चता
रोहतास। स्थानीय रौजा पार्क में शनिवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक
शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष रवि कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें
जीओबी मद से शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिलने पर ¨चता व्यक्त करते
हुए विभागीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया।
10+2 में अपग्रेड के आठ माह बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं
सिवान । सरकार ने महाराजगंज प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय को 10+2 में
2010 में ही अप्रगेड कर दिया, लेकिन अभी तक विद्यालयों में उस स्तर तक की
व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
इसी कड़ी में महाराजगंज प्रखंड का महात्मा गांधी उच्च विद्यालय गौर भी है।
टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च
जागरण संवाददाता, जहानाबाद टीईटी, एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के बैनर तले
नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला। जिला संयोजक विनित
पांडेय, राकेश कुमार तथा कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में निकाले गए आक्रोश
मार्च के दौरान पुतला दहन भी किया गया। मार्च में शामिल लोग सरकार विरोधी
नारे लगा रहे थे।
सूची प्रकाशन में देरी पर दी अनशन की चेतावनी
बक्सर : जिला प्रारंभिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने एक दिवसीय सांकेतिक
भूख हड़ताल का आयोजन समाहरणालय के समक्ष किया, जिसमें बक्सर जिले के
विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता
निभायी. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरीय शिक्षक नागेंद्र राय ने की.
पूर्ण वेतन समेत 5 मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना
टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोपगुट) ने डीईओ कार्यालय के
समक्ष पूर्ण वेतनमान समेत पांच मांगों को लेकर धरना दिया। अध्यक्ष रामानुज
ने कहा कि शिक्षकों की कई तरह की समस्याएं है, जिसे दूर नहीं किया जा रहा
है। सरकार व डीईओ भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सोशल साइट्स परअमर्यादित पोस्ट करनेवाले शिक्षक नपेंगे
नियम के अनुसार ही विचारों को व्यक्त करने का निर्देश
पटना : शिक्षक हों या शिक्षा विभाग के कर्मचारी व्हाट्सएप, फेसबुक
या किसी अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर सोच-समझ कर ही कोई भी पोस्ट डालें.
क्योंकि अपुष्ट या अमर्यादित पोस्ट करना शिक्षक व कर्मचारियों को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)