राज्यमें विश्वविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान की
बड़ी अड़चन समाप्त हो गई है। सरकार ने उपयोगिता प्रमाणपत्र की बाध्यता के
नियम में ढिलाई कर दी है। शुक्रवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे
दी। अब तक विश्वविद्यालयों की स्वीकृत राशि को तभी जारी किया जाता था, जब
उपयोगिता प्रमाणपत्र को महालेखाकार द्वारा स्वीकार कर लिया जाए।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
टीचर की बात पर स्टूडेंट हंसा तो क्लास से बाहर निकालकर की जूते से पिटाई
गुरुआ.थाना क्षेत्र के प्लस टू उपेंद्र नाथ वर्मा उच्च विद्यालय में बीते दिन एक शिक्षक की पिटाई से नवम कक्षा के छात्र के हाथ टूटने का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी ओर गुरुवार परीक्षा के दौरान उत्क्रमित हाईस्कूल बैलौटी में एक सहायक शिक्षक हिमांशु सिंह द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र विक्रम कुमार को कक्षा से बाहर लाकर जूते से जमकर पिटाई की गई।
दीपावली के पूर्व शिक्षकों को मिलेगा वेतन
भागलपुर। जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने जिले के शिक्षकों को
दीपावली के पूर्व अक्टूबर का वेतन निर्गत करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने डीपीओ स्थापना को इस दिशा में तेजी से काम करने को कहा है। ताकि
शिक्षक परिवार के हर-हर में खुशी का दीया जल पाए।
37 शिक्षकों का नियोजन अवैध
सुपौल : मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा शिक्षक नियोजन के दौरान किये
गये फर्जीवाड़े की अब पोल खुलने लगी है. उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी
अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जारी जिले के 181 पंचायतों में से महज दस पंचायतों
में जांच के प्रथम चरण में ही 37 शिक्षकों के नियोजन को अवैध माना गया है.
बकाया वेतन को ले भड़के गुरुजी, विश्वविद्यालय कराया बंद
भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के अंगीभूत
महाविद्यालय के शिक्षकों का आक्रोश गुरूवार को चार माह के वेतन की मांग पर
भड़क गया। विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारियों ने पहले अपने कॉलेज
प्राचार्य का घेराव किया।
शिक्षक से मांगी एक लाख रंगदारी, प्राथमिकी
सिवान। जीबी नगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा गांव निवासी सह शिक्षक अजय
कुमार से पत्र के माध्यम से एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश
में आया है।
तीन साल में शिक्षिका ने की तीन माह ड्यूटी
सीतामढ़ी। तीन साल में शिक्षिका ने महज तीन माह ही स्कूल में ड्यूटी की।
जबकि उपस्थिति पंजी में रूग्नावकाश लिखकर एचएम एचएम सरकार को गुमराह करते
रहे। एचएम ने इस बाबत कभी भी उच्चाधिकारियों से शिकायत नहीं की। इसका
खुलासा गुरुवार को मेजरगंज बीडीओ सुमन कुमार ¨सह ने प्राथमिक विधालय कन्या
के निरीक्षण में किया।
शिक्षक बहाली को ले विद्यालय में ग्रामीणों ने की तालाबंदी
शिवहर। पुरनहिया प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी प्राथमिक विद्यालय में आक्रोशित
ग्रामींणो ने शिक्षक की बहाली कर पठन पाठन की सुचारु व्यवस्था को लेकर
बुधवार को तालाबंदी कर हंगामा किया। सूचना मिलने पर बीडीओ मो. रईसुद्दीन
खान ने पहुंच कर मामले की पड़ताल की।
संविदाकर्मियों की सेवा होगी स्थायी : संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने के लिए उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट तैयार
पटना : संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने के लिए उच्च स्तरीय समिति
की रिपोर्ट तैयार है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में संविदा कर्मियों की सेवा
स्थायी करने संबंधी कई सिफारिशें की हैं. मगर समिति के सदस्यों की अब तक रिपोर्ट पर दस्तखत नहीं हो पाया है.
इसके चलते गठन के 16 महीने बाद भी रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हो सका है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)