Advertisement

उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर रहीं बुनियादी सुविधाएं

किशनगंज। परिवहन, सेहत, भोजन, शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वच्छता व शुद्ध जल जैसी बुनियादी सुविधाएं सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत गाछपाड़ा के आधी से अधिक आबादी को नसीब नहीं है। जिला मुख्यालय से सटा इस पंचायत में बिजली तीन महीने पहले पहुंची है। अधिकांश स्कूलों, मदरसों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर कुशल शिक्षकों का अभाव है। इतना ही नहीं शिक्षक स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते, जिसके चलते संपन्न परिवारों का मोह सरकारी स्कूलों से भंग होता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार घर -घर में शौचालय, गांव तक सड़क, हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल व प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती।

तृतीय चरण नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

सारण । एक वर्ष पूर्व तीसरे चरण में हुए शिक्षक नियोजन के सैकड़ों शिक्षकों का आजतक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष तीसरे चरण के तहत शिक्षकों का नियोजन किया गया था। लेकिन जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का मानदेय भुगतान आज तक नहीं किया गया।

संस्कृत व कंप्यूटर शिक्षक के नियोजन की मांग

खगड़िया। प्लस टू में संगीत व कंप्यूटर शिक्षक पद के अभ्यर्थी अधिकारियों का दरबाजा खटखटा रहे हैं। बुधवार को अभ्यर्थियों में संजय ठाकुर, रजनीश कुमार, गोपाल पासवान आदि ने उप विकास आयुक्त से मिलकर शिकायत की कि आसपास के जिलों में उक्त पदों पर नियोजन हो गया है।

संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से

संगीत, कम्प्यूटर व पुस्तकालयाध्यक्षों को नियोजन पत्र 7 से  
शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर और नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों का नियोजन नहीं किए जाने के कारण माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए एक और मौका दिया है। चतुर्थ चरण के तहत इन शिक्षकों का नियोजन किया जाना है। मेधा सूची का जहां अनुमोदन हो गया है वहां काउंसिलिंग के बाद नगर निकायों में 7 सितम्बर और जिला परिषद में 9 सितम्बर को नियोजन पत्र दिया जायेगा। 

बिहारः उर्दू-बांग्ला शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 9 को

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।

विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।

एक ही दिन आवेदन, अनुमोदन, आदेश और सुपुर्द

सारण । नियोजित माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण में नियम कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें एक ही दिन में आवेदन जमा करने के साथ ही अनुमोदन के साथ-साथ आवेदक को स्थानांतरण का आदेश भी दे दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन नियमावली में यह प्रावधान है कि नियोजन होने के तीन वर्ष बाद ही किसी नियोजित शिक्षक का स्थानांतरण किया जाएगा। लेकिन शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना कार्यालय में नियम की धज्जियां उड़ाते हुए एक वर्ष चार माह में ही एक शिक्षिका का स्थानांतरण कर वैसे विद्यालय में भेजा गया है जहां शिक्षक का कोई पद रिक्त ही नहीं है।

23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र

राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में करीब 23 हजार उर्दू शिक्षक और मध्य विद्यालयों में 400 बांग्ला शिक्षकों को अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र मिल जाएगा। शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में गुरुवार को उर्दू और बांग्ला शिक्षकों के नियोजन का शिड्यूल जारी कर दिया।विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण होगा जबकि 9 सितम्बर को नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र बांटा जाएगा।

UPTET news