Advertisement

लड़ाई में जेल तक दूंगा शिक्षकों का साथ : डा. रघुवंश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा.रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि समान कार्य के लिए समान वेतनमान मिलना चाहिए। यह कैसा विसंगतियां हैं कि एक ही काम के लिए एक आदमी को दो-तीन गुणा वेतन मिलता है।
यह बात उन्होंने भगवानपुर में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को जीए उच्च विद्यालय भगवानपुर के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी आपको वेतनमान दिया गया है। लेकिन आने वाले समय में समान वेतन दिया जायेगा। इसके लिए मैं जेल जाने तक की लड़ाई में साथ दूंगा।

शिक्षकों के नियमित नहीं आने पर विद्यालय में हंगामा : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

सारण। अमनौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में शिक्षकों के नियमित रूप से विद्यालय नहीं आने पर मंगलवार को बच्चो व अभिभावकों ने जमकर हंगामा किसा। हंगामे के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय में ताला भी जड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय तरवार पूरब टोला में पिछले एक वर्ष से आठ शिक्षक पदस्थापित हैं। इसके बावजूद तीन या चार शिक्षक ही नियमित रूप से विद्यालय आते हैं। उनके विरुद्ध कई बार शिकायतें की गयी, लेकिन अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई नहीं हुई है पूरी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

संवाद सहयोगी, जमुई : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई द्वारा अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने किया। अभिनंदन समारोह का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी, प्रदेश सचिव प्रणय कुमार, नवादा जिलाध्यक्ष विनय प्रभाकर, इग्नू के समन्वयक डॉ. शुकदेव ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि बिहार में शिक्षकों के वेतनमान की लड़ाई पूरी नहीं हुई है।

हड़ताली शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मानित : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

वैशाली। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में मंगलवार को सोनपुर के गोविंदचक स्थित मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को हड़ताल में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर राज्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार ने कहा कि जब तक 9300 से 34,000 का वेतनमान नहीं मिल जाता तब तक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने शिक्षकों से संघ की मजबूती का आह्वान करते हुए कहा कि एकजुटता में भी शक्ति है।

काउंसेलिंग व नियोजन पत्र 22 व 24 को : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

विभाग ने जारी किया शिड्यूल
दरभंगा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियेाजन के तहत नगर निगम व नगर परिषद का काउंसेलिंग व नियोजन पत्र वितरण 22 अगस्त को होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग 24 अगस्त को होगा तथा इसी दिन नियोजन पत्र दिये जायेंगे.

डीपीओ-स्थापना ने नियोजित शिक्षकों की सूची तलब किया : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने जिले के सभी प्राथमिक, मध्य व बुनियादी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों /प्रभारी प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया है कि प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2006 से अब तक प्रखंड/पंचायत/नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत नियोजित प्रखंड/पंचायत/नगर शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षकों की वर्षवार सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक व शिक्षिका पर प्राथमिकी : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार ¨सह ने फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक की नौकरी हथियाने वाले एक और फर्जी शिक्षक विनोद कुमार यादव तथा एक फर्जी शिक्षिका सुमन कुमारी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला परिषद, मधुबनी नियोजन इकाई द्वारा वर्ष 2008 में विनोद कुमार यादव का नियोजन किया गया था। यह एसके जमा दो उच्च विद्यालय, पंडौल में पदस्थापित है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा कराए गए जांच में शिक्षक विनोद कुमार यादव का बीएससी का डिग्री फर्जी मिला।

UPTET news