Advertisement

दर्जनों नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल गायब : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

नियोजित शिक्षकों की निगरानी जांच शुरू होते ही नियुक्ति से संबंधित फाइलें गायब होनी शुरू हो गई हैं। मसौढ़ी अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दर्जनों शिक्षकों के नियुक्ति संबंधी सारे कागजात गायब होने से हड़कंप मच गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसकी सूचना विजिलेंस ब्यूरो को भी दी है। उधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भी जांच में जुट गया है।

नियोजन में धांधली, फर्जी शिक्षकों में हड़कंप : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

अररिया। जिले में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली, फर्जी प्रमाण पत्र का प्रयोग एवं मेधा अंक की अनदेखी एवं बहाली के लिए अवैध रूप से करोड़ों रुपये उगाही का मामला प्रकाश में आया है। जिससे जिले के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश मेहता ने जिला पदाधिकारी अररिया को आवेदन देकर पूरे मामले पर ध्यान देने की मांग की है।

नौ शिक्षक मिले गैर हाजिर : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश महतो ने शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय पिठवाटोल में पदस्थापित 21 शिक्षक शिक्षिकाओं में से नौ अनुपस्थित पाए गए। वहीं नया प्राथमिक विद्यालय आमा टोल उसराही बंद पाया गया। मध्य विद्यालय देवधा में 20 शिक्षक शिक्षिकाओं में से चार अनुपस्थित पाए गए।

डीईओ ने शिक्षक का नियोजन रद करे का दिया निर्देश : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। दो बार नाम और उम्र बदलकर शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षक के विरूद्ध कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मधवापुर के बीडीओ अमरेश कुमार को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। पत्राक 1367 के माध्यम से दिनाक 9 जून 15 को लिखे गए पत्र में डीईओ ने कहा है कि मध्य विद्यालय साहरघाट के प्रखंड शिक्षक कर्मबीर भगत के खिलाफ अवैध तरीके से नियोजन अपना नियोजन कराने का आरोप है। आरोपित शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछने के उपरांत प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक बुलाकर नियोजन रद करते हुए उनके द्वारा ली गई राशि की वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

UPTET news