सिर्फ तमाशा ही होगा या सेवा शर्त नियमावली लागू भी होगा @ कान पक गये ये ख़बर सुनते-सुनते
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Important Posts
Advertisement
ब्रेकिंग: अब बिहार में नहीं होंगे छात्र फेल, बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला…!
मैट्रिक और इंटर के ख़राब रिजल्ट के कारण भी बिहार की देश में बहुत बदनामी हुई. छात्र भी मन मुताबिक मार्क्स नहीं मिलने के कारण काफी नाराज दिख रहे है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था
जितने शिक्षकों का नामांकन राज्य से बाहर था या है सब को सवैतनिक अवकाश देने का हुक्म
NCTE से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से और कहीं से भी प्रशिक्षण लेने पर सवैतनिक अवकाश मिलेगा,,,,,,,,,,,,,,अभी जो 2 पेपर दिख रहा है वो इसका प्रमाण है साथ ही कोर्ट भी इससे पहले जितने शिक्षकों का नामांकन राज्य से बाहर था या है सब को सवैतनिक अवकाश देने का हुक्म दिया है,,,,,,,,,,,,
कितने दिनों के अंदर प्राथमिक , माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना जरुरी है ?
कृपया कुछ प्रश्नो के उत्तर दें -
1- योगदान के कितने दिनों के अंदर प्राथमिक , माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना जरुरी है ?
1- योगदान के कितने दिनों के अंदर प्राथमिक , माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना जरुरी है ?
अर्थव्यवस्था में जान फूँकने के लिए सरकारी कर्मचारियों का ही वेतन क्यों बढ़ाया जा रहा है
जब भी सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ने की बात होती है उन्हें हिक़ारत की निगाह से देखा जाने लगता है। जैसे सरकार काम न करने वालों का कोई समूह हो। सुझाव दिया जाने लगता है कि इनकी संख्या सीमित हो और वेतन कम बढ़े।
राज्य के 8 शिक्षकों का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ, चयनित!
राज्य के 8 शिक्षकों का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ, चयनित!
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों से शिक्षा में बेहतरिन कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। नामों को चयनित कर राष्ट्रपति भवन को भेज दिया गया है।
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर बिहार के आठ शिक्षकों को राष्ट्रपति के हाथों से शिक्षा में बेहतरिन कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। नामों को चयनित कर राष्ट्रपति भवन को भेज दिया गया है।
बड़ी खबरः अध्यक्ष आनंद किशोर ने किया एलान, 23 जुलाई को होगा TET परिक्षा!
ताजा खबर TET परिक्षा से संबंधित है। अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि कई अवसर दिए जाने के बाद 2,43,459 अभ्यार्थियों के आवेदन सही प्राप्त हुए है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)