Advertisement

पप्पू यादव ने शिक्षकों की तुलना जानवरों से कर डाली

पटना, लाइव हिन्दुस्तान टीम चुनावों के दौरान हमारे देश के राजनेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही तेज और तीखी हो जाती है। इसका अभी ताजा उदाहरण बिहार के समस्तीपुर में जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद पप्पू यादव के बयान में देखा जा सकता है।

कुत्तों को पढ़ाने के लायक भी नहीं सरकारी स्कूल के शिक्षक : पप्पू यादव

नई दिल्ली|  जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शिक्षकों को लेकर एक विवादिक बयान दिया है   बेगूसराय में एक चुनावी रैली के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि यहां के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षक कुत्तों को भी पढ़ाने लायक नहीं हैं पप्पू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आए तो शिक्षकों की तनख्वाह 50,000 रुपये से ऊपर होगी.  उन्हें कुत्तों की तरह खाने लिए तरसना नहीं पड़ेगा लेकिन इसके लिए पप्पू यादव ने अक शर्त भी रख दी उन्होंने कहा शिक्षकों को यूपीएससी का तर्ज पर परीक्षा देनी होगी

एक दर्जन शिक्षकों से स्पष्टीकरण

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के शिक्षकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पुछा गया है। निरीक्षण के दौरान स्कूलों से बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान एक साथ कई शिक्षकों का फर्जी सीएल, बच्चों की कम उपस्थिति तथा भवन निर्माण में भारी अनियमितता पायी गई। डीईओं ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किए गए निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों में स्थित स्कूलों का विशेष रुप से निरीक्षण किया जा रहा है।

UPTET news