Advertisement

प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक

प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति की बैठक शंभूगंज. प्रमुख के कार्यालय वेश्म में नियोजन समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रमुख नीतू सिंह ने की. बैठक में सत्र 2014-15 के उर्दू शिक्षक नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार कर अनुमोदन के लिए डीइओ कार्यालय भेजने के लिए सहमति बनी.

वेतन भुगतान के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन


गोपालगंज : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के सैलरी प्रपत्र जमा करने के बाद कई दिनों तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश भारती के नेतृत्व में डीपीओ स्थापना के समक्ष प्रदर्शन किया गया.

फोल्डर जमा करने का मिला एक और मौका

रोहतास। नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों से संबंधित आवेदन पत्र, शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नियोजन से संबंधित अन्य अभिलेख को जमा करने का एक और मौका प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। डीपीओ (स्थापना) दिवेश चौधरी ने शनिवार को बैठक कर बीईओ को यह अवसर दिया है। कहा कि नियोजन इकाईयों से उक्त दस्तावेज को शीघ्र जमा करें, ताकि उसे जांच हेतु निगरानी को सौंपा जा सके।

UPTET news